Jammu News: करोड़ों रुपये की हेरोइन के साथ पंजाब के दंपति समेत तीन गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में बताया सरगने का नाम
जम्मू कके सर्कुलर रोड इलाके में पुलिस ने तलाशी अभियान के चलते एक लग्जरी कार से करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने पंजाब के दंपति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपित पंजाब से नशे की खेप को जम्मू में बेचने के लिए आ रहे थे। पुलिस को आरोपित मुकेरिया के रहने वाले हमाम नाम के व्यक्ति से नशे की खेप लेकर आए थे।
जागरण संवाददाता, जम्मू। शहर के सर्कुलर रोड इलाके में पुलिस ने लग्जरी कार में सवार महिला समेत तीन लोगों से करोड़ों रुपये मूल्य की हेरोइन को बरामद किया है। आरोपितों से आधा किलो हेरोइन को बरामद किया गया। हेरोइन की तस्करी के आरोप में पकड़े गए पवन कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी देवा जी कालोनी, मुकेरिया, पंजाब, अभिषेक कुमार पुत्र अशोक कुमार और उसकी पत्नी दिव्या अरोड़ा दोनों निवासी छोटा बागो, मुकेरिया पंजाब के खिलाफ पक्का डंगा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। तीनों आरोपित पंजाब से नशे की खेप को जम्मू में बेचने के लिए आ रहे थे।
कार से बरामद हुई आधा किलो हेरोइन
मादक पदार्थ हेरोइन की तस्करी की सूचना पर चौक चबुतरा पुलिस ने शनिवार देर रात को सर्कुलर रोड में नाका लगाया। इस दौरान वहां से गुजर रही एक कार नंबर सीएच01एडी-2782 को पुलिस कर्मियों ने जांच के लिए रोका। कार सवार तीनों लोगों के सामान की जब जांच की तो उनके पास से मादक पदार्थ हेरोइन बरामद हुआ। तीनों से पूछताछ जारी है।ये भी पढ़ें: Farooq Abdullah: 'ईवीएम चोरी की मशीन, हेरफेर की संभावना', NC चीफ फारूक अब्दुल्ला ने बीजेपी और पीएम पर भी साधा निशाना
हमाम नाम के शख्स की जानकारी जुटाने में जुटी पुलिस
एसपी सिटी नार्थ शिवम सिद्धार्थ ने बताया कि पुलिस को आरोपित मुकेरिया के रहने वाले हमाम नाम के व्यक्ति से नशे की खेप लेकर आए थे और इस खेप को जम्मू कश्मीर में बेचना था। आरोपितों के जम्मू कश्मीर कनेक्शन के बारे में पता लगाया जा रहा है। अब तक इतना पता चला है कि उन्होंने कश्मीर के पंपोर में जाना था। इस मामले में कुछ और लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपितों को नशे की खेप देने वाले हमाम नाम के व्यक्ति के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Attack On Airforce Vehicle: वायुसेना वाहन पर हमले के बाद हिरासत में लिए गए कई लोग, पुंछ में आतंकवादियों की तलाश जारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।