Doda Encounter: आतंकियों की असाल्ट राइफल पर भारी पड़ी थ्री नॉट थ्री, दुम दबाकर भागकर बचाई अपनी जान; तलाश में जुटी सेना
जम्मू संभाग के डोडा (Doda Encounter) जिले के देसा में आतंकियो और वीडीजी के बीच चार घंटे के अंतराल में दो जगह मुठभेड़ हुई। इस दौरान आतंकियों की असाल्ट राइफल के आगे वीडीजी की थ्री नॉट थ्री भारी पड़ गई। चार घंटे की मुठभेड़ के बावजूद भी आतंकी भागने में सफल हुए। लेकिन आतंकियों को अपनी जान बचाना भारी पड़ गया।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू संभाग में डोडा जिले के देसा में सोमवार को सैन्य दल पर हमले के बाद जान बचाने के लिए भाग रहे आतंकियों की असाल्ट राइफलों पर मंगलवार की रात को ग्राम रक्षा समूह (वीडीजी) की थ्री नॉट थ्री भारी पड़ गई। चार घंटे के अंतराल में आतंकियों और वीडीजी के सदस्यों के बीच दो जगह मुठभेड़ हुई।
दोनों ही जगहों पर वीडीजी सदस्यों की जवाबी कार्रवाई से आतंकियों को जान बचाकर भागना पड़ा। इन मुठभेड़ स्थलों के आसपास के इलाकों में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है। आतंकियों का पता लगाने के लिए सुरक्षाबल ड्रोन और खोजी कुत्तों की भी मदद ले रहे हैं। उनके आसपास ही होने का अनुमान है।
कश्मीर टाइगर्स ने ली हमले की जिम्मेदारी
विदित हो कि सोमवार की रात घात लगाकर किए गए आतंकियों के हमले में कैप्टन समेत चार सैन्यकर्मी बलिदानी हुए हैं। हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद के हिट स्क्वाड कश्मीर टाइगर्स ने ली है। दोषी आतंकियों को पकड़ने के लिए सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से अभियान चला रखा है।वीडीजी ने आतंकियों को ललकारा
संबंधित अधिकारियों ने बताया कि देसा और इससे सटे इलाकों में सभी वीडीजी को सक्रिय किया गया है। वीडीजी सदस्यों को सरकार ने थ्री नॉट थ्री बंदूक दे रखी है, जो अपने इलाकों में लगातार निगरानी रखे हुए हैं। मंगलवार की रात को करीब पौने 11 बजे कलान भाटा गांव के बाहरी छोर पर गश्त कर रहे वीडीजी सदस्यों ने स्वचालित हथियारों से लैस तीन आतंकियों को देखा। उन्होंने उसी समय निकटवर्ती चौकी को सूचित किया और आतंकियों को ललकारा।
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन पराक्रम में शामिल जवान को गलत खून चढ़ाने से हुआ था HIV, अब 22 साल बाद IAF ने दिया इतना जुर्माना