Move to Jagran APP

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए EC सख्त, रैलियों में कुर्सियों से लेकर खाने तक की कराई जाएगी वीडियोग्राफी

Jammu Kashmir Vidhan Sabha Chunav जम्मू-कश्मीर में चुनाव को सुचारू रूप से कराने के लिए चुनाव आयोग सख्त है। आयोग की तरफ से प्रत्याशियों और चुनाव से जुड़े लोगों को आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिया गया है। वहीं बिना अनुमति के सरकारी या निजी संपत्ति पर पोस्टर-बैनर लगाया तो मामला दर्ज होगा। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहा है।

By rahul sharma Edited By: Rajiv Mishra Updated: Wed, 28 Aug 2024 03:39 PM (IST)
Hero Image
आचार संहिता का पालन कराने के लिए चुनाव आयोग सख्त (फाइल फोटो)
राहुल शर्मा, जम्मू। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए एक ओर जहां राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों के नाम को अंतिम रूप दे रहे हैं। 18 सितंबर को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन पत्र भी जमा करा दिए गए हैं, वहीं निर्वाचन विभाग भी आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन कराने के लिए सख्त है। राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के लिए आचार संहिता का पालन करने के लिए हिदायत दी गई है।

आचार संहिता का सख्ती से पालन करने का आदेश

जम्मू के जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी सचिन कुमार वैश्य ने राजनीतिक दलों, कार्यकर्ताओं सहित चुनावी प्रक्रिया से जुड़े लोगों को सख्त हिदायत दी है कि वे आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करें। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि भारत चुनाव आयोग के आदेश की अवहेलना करने वाले नेताओं, कार्यकर्ताओं सहित अन्यों पर कार्रवाई की जाएगी।

हर गतिविधियों की होगी वीडियोग्राफी

जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संजीव कपूर ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की हर चुनावी गतिविधियों की वीडियोग्राफी होगी। इसके लिए वीडियोग्राफर की तैनाती सुनिश्चित कर दी गई है। यही नहीं इन वीडियो का बारीकी से अवलोकन करने के लिए टीमों का गठन भी किया गया है।

रैलियों और रोड शो की देनी होगी जानकारी

प्रत्याशियों द्वारा चुनावी जनसभा-रैलियों व रोड शो आदि की जानकारी ऑनलाइन 48 घंटे पहले या फिर ऑफलाइन एक दिन पहले दिया जाना अनिवार्य है। चुनाव में किए जाने वाले प्रत्येक खर्च का हिसाब भी रखा जाएगा।

वीडियोग्राफर भाषण से लेकर पंडाल व उसमें लगने वाली कुर्सी, मंच और वहां पर दिए जाने भोजन आदि की वीडियोग्राफी करेगा, जिससे खर्च का पता चल सके।

अनुमति के बिना नहीं छापें प्रचार सामग्री

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जम्मू जिला के प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को निर्देश दिए हैं वे प्रशासनिक अनुमति के बिना कोई प्रचार सामग्री न छापें। और जो वे चुनावी प्रचार सामग्री छाप रहे हैं, उस पर उनका नाम व पता होना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर उन्हें जुर्माना या फिर छह महीने की सजा हो सकती है। या फिर दोनों का भी प्रविधान है।

प्रचार सामग्री की एक-एक प्रति व उसका बिल संबंधित आरओ के पास भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि अगर प्रत्याशी के समर्थक अपने तौर पर भी प्रचार के रूप में पोस्टर, पंफलेट, हैंडबिल-बैनर इत्यादि छपवाते हैं, तो यह भी चुनावी खर्च में जोड़ा जाएगा।

जनसभाओं, रैलियों के लिए पहले से लें अनुमति

विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशी इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि उनकी जनसभाओं, चुनावी रैलियों की वजह से आम जनता को परेशानी न हो। प्रस्तावित बैठक के स्थान पर यदि प्रशासन की ओर से कोई प्रतिबंध लागू किया गया है तो उसका सम्मान किया जाए।

सभाओं में लाउडस्पीकर या ऐसी किसी अन्य सुविधा के उपयोग के लिए पहले अनुमति लेना जरूरी है। चुनावी सभाओं में अगर गड़बड़ी या अव्यवस्था पैदा होने की आशंका है तो इससे निपटने में पुलिस सहायता पहले से ही प्राप्त की जानी चाहिए।

यह भी ध्यान रखें कि चुनावी रैलियों, जनसभाओं की वजह से ट्रैफिक बाधित न हो। इसके लिए दल पहले से अनुमति हासिल करें ताकि दूसरी व्यवस्था की जा सके।

यह भी पढ़ें- इंजीनियर राशिद को आज जमानत मिली तो बदल जाएगा कश्मीर का पूरा खेल! जानिए क्यों और कैसे; पढ़िए इनसाइड स्टोरी

राजनीतिक दलों के साथ बैठकों में दी गई है जानकारी

कोई भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार किसी सरकारी भूमि, भवन के अलावा निजी भूमि, इमारत, मकान की दीवारों आदि पर बिना उसकी अनुमति के पोस्टर, पार्टी का झंडा फहराने, नारे लिखने आदि का काम ना करें। ऐसा करने पर जम्मू प्रशासन संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी सचिन कुमार वैश्य ने बताया कि उन्होंने राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठक में उन्हें इस बात की जानकारी दे दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जहां भी भवन के मालिक की लिखित अनुमति के बिना ऐसा किया गया, तो उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Election 2024: फारूक अब्दुल्ला ने नेकां-कांग्रेस के जीत का किया दावा, कहा- इस बार लोगों का मूड जबरदस्त

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।