पीर बाबा की दरगाह पर मेले की तैयारियों का जायजा लिया, 31 मार्च को आयोजित होगा मेला
सरपंच ने बताया कि कुछ वर्ष पहले भारत तथा पाकिस्तान के बीच हालात तनावपूर्ण होने के चलते भी इस मेले का आयोजन नहीं हुआ था लेकिन हालात सामान्य होने के बाद लगातार दरगाह पर मेले एवं भंडारे का आयोजन होता आ रहा है।
By Edited By: Updated: Tue, 29 Mar 2022 07:46 AM (IST)
संवाद सहयोगी, आरएसपुरा : भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित नौ गज पीर बाबा की दरगाह पर 31 मार्च को आयोजित होने वाले मेले एवं भंडारे को लेकर कमेटी ने सोमवार को तैयारियों का जायजा लिया। कमेटी की आरे से उनका सहयोग करने वाले सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ भी बातचीत की।
आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए सरपंच सुखदेव सिंह ने बताया कि संगराल सीमा सुरक्षा बल की चौकी के पास स्थित नौ गज पीर बाबा की दरगाह पर हर साल की तरह इस साल भी विशाल मेले एवं भंडारे का आयोजन होगा। मेले एवं भंडारे को सफल बनाने के लिए कमेटी द्वारा सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ भी बैठक की गई है। सीमा सुरक्षा बल ने विश्वास दिलाया है कि यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेहतर प्रबंध किए जाएंगे। सरपंच ने बताया कि वर्ष 1947 से पहले इस दरगाह पर मेले एवं भंडारे का आयोजन होता आ रहा है।
इस दरगाह पर पहले भारत और पाकिस्तान के लोग मिलकर हिस्सा लेते थे, लेकिन बंटवारे के बाद दोनों देशों के बीच हालात ठीक नहीे होने के बाद पाकिस्तान के लोगों का यहां पर आना बंद हो गया। स्थानीय गांव के लोग मेले एवं भंडारे का आयोजन सीमा सुरक्षा बल के सहयोग के साथ करते आ रहे हैं। सरपंच ने बताया कि कुछ वर्ष पहले भारत तथा पाकिस्तान के बीच हालात तनावपूर्ण होने के चलते भी इस मेले का आयोजन नहीं हुआ था, लेकिन हालात सामान्य होने के बाद लगातार दरगाह पर मेले एवं भंडारे का आयोजन होता आ रहा है।
बैठक में सुखदीप सिंह नागरा, मदन सिंह, नायब सरपंच बंसी लाल गुप्ता, कमल सिंह, प्रकाश सिंह, दीपराज सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे। हर वीरवार व रविवार को माथा टेकने पहुंचते हैं लोग यहा स्थानीय निवासी सहित जम्मू कश्मीर विभिन्न जगहों से लोग माथा टेकने के लिए पहुंचते हैं। हर वीरवार तथा रविवार को काफी संख्या में श्रद्धालु दरगाह पर हाजिरी लगाने के लिए पहुंचते हैं।कमेटी के सदस्यों ने बताया कि जो भी श्रद्धालु इस दरगाह पर सच्चे मन से मुराद मांगता है, उसकी मनोकामना पीर बाबा जरूर पूरी करते हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं की है कि वे इस दिन बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।