Move to Jagran APP

Shopian Encounter: शोपियां के रावलपोरा में जारी मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, हथियार बरामद

शोपियां के रावलपोरा में शनिवार रात को मुठभेड़ के बाद आतंकियों को घेर उनके भागने के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं। दावा किया जा रहा कि घेराबंदी में जैश ए मोहम्मद का स्थानीय डिवीजनल कमांडर विलायत उर्फ सज्जाद अफगानी भी है।

By Vikas AbrolEdited By: Updated: Sun, 14 Mar 2021 12:08 PM (IST)
Hero Image
देर रात गए तक आतंकियों को सरेंडर करने के प्रयास जारी थे।
श्रीनगर, राज्य ब्यूरो : शोपियां के रावलपोरा में शनिवार रात को मुठभेड़ के बाद आतंकियों को घेर उनके भागने के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं। देर रात गए तक आतंकियों को सरेंडर करने के प्रयास जारी थे। दावा किया जा रहा कि घेराबंदी में जैश ए मोहम्मद का स्थानीय डिवीजनल कमांडर विलायत उर्फ सज्जाद अफगानी भी है।इसी बीच आज यानि रविवार सुबह सुरक्षाबलों को एक आतंकवादी को ढेर करने में सफलता मिली है। अलबत्ता अभी भी मुठभेड़ जारी है।मारे गए आतंकवादी के पास से एक एम-4 कारबाइन, तीन मैगजीन और 36 राउंड बरामद हुए हैं।मुठभेड़ में मारा गया आतंकवादी शोपियां का रहने वाला है और उसकी पहचान जहांगीर अहमद वानी के रूप में हुई है।

अफवाहें फैलाने की आशंका से मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक

अफवाहें फैलाने की आशंका से निपटने के लिए प्रशासन ने शोपियां में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर भी अगले आदेश तक रोक लगा दी है। जानकारी के अनुसार, रावलपोरा में गत शनिवार दोपहर बाद स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों का दल देखा था। स्थानीय लोगों द्वारा सूचित किए जाने पर पुलिस ने सेना की 34 आरआर व सीआरपीएफ की 188वीं वाहिनी के जवानों के साथ मिलकर गांव में तलाशी अभियान चलाया। जवान जब गांव में आगे बढ़ रहे थे तो खेतों के पास एक जगह छिपे आतंकियों ने घेराबंदी तोड़ भागने का प्रयास किया। उन्होंने जवानों पर गोली चलाई। जवानों ने जवाबी फायर किया और उसके बाद गांव में मुठभेड़ शुरू हो गई।

अंधेरा होने पर जवान ने किसी प्रकार की नागरिक क्षति से बचने के लिए अपनी तरफ से फायरिंग बंद कर दी। आतंकी किसी तरह से घेराबंदी न तोड़ सकें, इसे सुनिश्चित बनाने के लिए जवानों ने आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया है। सभी रास्तों को कंटीले तार से बंद कर दिया गया और रोशनी के लिए गांव में फ्लड लाइटस लगा दी गई हैं। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों को बार बार सरेंडर के लिए कहा जा रहा है। स्थानीय गणमान्य नागरिकों की भी मदद ली जा रही है। अंतिम सूचना मिलने तक रविवार सुबह भी मुठभेड़ जारी है। आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए बार-बार अपील की जा रही है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।