Move to Jagran APP

Jammu Kashmir News: मतगणना के दिन श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर ट्रैफिक रूट में बदलाव, यातायात पुलिस ने दिए निर्देश

मतगणना के दिन श्रीनगर-बारामुला राजमार्ग ( Srinagar Baramulla Highway) पर यातायात चार बजे से रात नौ बजे तक प्रभावित रहेगा। मतगणना के दिन वाहन यातायात की बाधा मुक्त आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक को अन्य रास्तों पर डायवर्ट किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ग्रामीण कश्मीर (Traffic Police Kashmir) ने रविवार को मोटर चालकों को अनावश्यक आवाजाही से बचने के लिए कहा है।

By rohit jandiyal Edited By: Rajiv Mishra Published: Sun, 02 Jun 2024 05:06 PM (IST)Updated: Sun, 02 Jun 2024 05:06 PM (IST)
मतगणना के दिन डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, जम्मू। देश में लोकसभा चुनाव खत्म हो चुके है। 4 जून को मतगणना होना है। ट्रैफिक पुलिस ग्रामीण कश्मीर ने रविवार को मोटर चालकों को चुनाव गतगणना वाले दिन सुबह चार बजे से रात नौ बजे तक श्रीनगर-बारामुला राजमार्ग पर अनावश्यक आवाजाही से बचने के लिए कहा है।

हालांकि यातायात विभाग के अधिकारियों ने मोटर चालकों को डायवर्ट रूट योजना के अनुसार बाधा मुक्त आवाजाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग को किया गया डायवर्ट

चार जून को श्रीनगर-बारामुला राजमार्ग पर यातायात चार बजे से रात नौ बजे तक प्रभावित रहेगा। मतगणना के दिन वाहन यातायात की बाधा मुक्त आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक को अन्य रास्तों पर डायवर्ट किया जाएगा।

ट्रैफिक पुलिस की सलाह के अनुसार श्रीनगर से बारामुला जाने वाले यातायात को संग्रामा में सोपोर से मंजबुघ रोड से होते हुए हादीपोरा, लाडूरा, जांबाजपोरा, आजाद गंज पुल से फारूक चौक होते हुए करियापा पार्क से बारामूला शहर की ओर मोड़ दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Jammu News: 'सीमा पार लांचिंग पैड में 60 से 70 आतंकी सक्रिय, लेकिन हमारे सुरक्षाबल...', DGP आरआर स्वैन ने कह दी बड़ी बात

इन रास्तों के आवाजाही में भी होगा बदलाव

बारामूला से उरी आने वाले यातायात को खानपोरा पुल, ओल्ड टाउन बारामूला से आजाद गंज, जांबाजपोरा, लाडूरा, सोपोर बाईपास से संग्रामा की ओर मोड़ दिया जाएगा। इसी तरह बारामुला से श्रीनगर जाने वाले यातायात को बारामुला शहर से सीमेंट ब्रिज से आजाद गुंज, जांबाजपोरा, लाडूर, मंजबुग, सोपोर बाईपास से होते हुए संग्रामा से श्रीनगर की ओर मोड़ दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Maa Vaishno Devi Dham: मां वैष्णो देवी के पारंपरिक मार्ग पर भड़की आग, वजह जानने में जुटा श्राइन बोर्ड


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.