Move to Jagran APP

Jammu Bus Accident: जम्‍मू में दर्दनाक हादसा, बस पलटने से 18 लोग घायल; दो की मौत

Jammu Bus Accident News जम्‍मू में बस पलटने की घटना सामने आई है। जम्मू के कलिथ गांव के पास एक बस पलटने से 18 लोग घायल हो गए जिनमें से 2 की मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए अखनूर के उप-जिला अस्पताल ले जाया गया। 3 को आगे के इलाज के लिए जीएमसी जम्मू (GMC Jammu) भेजा गया।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Sun, 02 Jun 2024 10:55 PM (IST)
Hero Image
Jammu Bus Accident News: जम्‍मू में बस पलटने की घटना आई सामने
डिजिटल डेस्‍क, जम्‍मू। Jammu Bus Accident: जम्‍मू कश्‍मीर से एक और बस पलटने की घटना सामने आ रही है। जम्मू के कलिथ गांव के पास एक बस पलटने से 19 लोग घायल हो गए, जिनमें से 2 की मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए अखनूर के उप-जिला अस्पताल ले जाया गया। 3 को आगे के इलाज के लिए जीएमसी जम्मू भेजा गया।

अस्‍पताल में भर्ती घायल

अखनूर उप जिला अस्पताल के डॉ. विजय ने इस बात की जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि दुर्घटना में कुल 19 मरीज घायल हुए हैं। उनमें से तीन को सीटी स्कैन के लिए जीएमसी जम्मू रेफर किया गया। हमारे यहां 13 मरीज हैं, जिनकी हालत स्थिर है। दो मरीजों की जान चली गई।

कलीठ मोड़ पर पलटी बस

अखनूर से सेलावाली जा रही तेज रफ्तार मेटाडोर रविवार को कलीठ मोड़ पर पलट गई। इस हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 19 घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान दिवांशु भगत (28) पुत्र मास्टर हरवंश लाल निवासी खडाह (छजवाल), केवल कुमार (30) पुत्र चुनीलाल निवासी सरमाला के रूप में हुई है।

पांच लोगों को जीएमसी जम्मू किया गया रेफर

सीएचसी ज्यौड़ियां से गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया। उनकी पहचान सन्नी कुमार (34) पुत्र अशोक कुमार निवासी पलांवला, कैलाशो देवी (5) निवासी सरमाला, जगदीश कुमार (17) पुत्र हंसराज निवासी नरयाणा खौड़, पूजा देवी (35) पत्नी बालाचंद निवासी बाबातलाब, जम्मू, माही चिब (17) पुत्री बालाचंद निवासी बाबातलाब, जम्मू के रूप में हुई है।

खौड़ के एसएचओ मौके पर मौजूद

हादसे की सूचना मिलने पर खौड़ के एसएचओ और पलांवाला के चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए। बस पलटने की आवाज सुनने के बाद कलीठ और ढांगर गांव के कई ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और मेटाडोर को सीधा कर घायलों को बाहर निकालकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने एंबुलेंस मंगाकर 12 घायलों को अखनूर उपजिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने दो घायलों दिवांशु और केवल को मृत घोषित कर दिया।

सात घायल कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) ज्यौड़ियां भर्ती

सात घायलों को कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) ज्यौड़ियां पहुंचाया गया। अस्पताल में पहुंचते ही डाक्टरों ने घायलों का उपचार शुरू कर दिया। यहां से दो को अखनूर उपजिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अखनूर उपजिला अस्पताल रेफर किए गए घायलों की पहचान अंजली देवी (23) पुत्री रोमेशलाल निवासी कोटमैरा, मानवी चिब (15) पुत्री बचन सिंह के रूप में हुई है। उनको मामूली चोट आई है।

अखनूर उपजिला अस्पताल में भर्ती दस घायल

इसके अलावा अखनूर उपजिला अस्पताल में दस और घायलों का उपचार चल रहा है। उनकी पहचान हादसे में घायल परीयनका देवी (20) पुत्री कामाराम निवासी जोगवां, गौतम शर्मा (28) पुत्र गारूराम निवासी बरडोह, राधारानी (32) पत्नी कुलदीप राज निवासी भलवाल ब्राह्मणा, पीडु (8) पुत्री कुलदीप राज निवासी भलवाल ब्राह्मणा, बिधानशी (14) पुत्री सोहनलाल निवासी सैलांवाली, कुलवंत कुमार (40) पुत्र दर्शनलाल निवासी शाहपुर नरयाणा, यशवी (8) पुत्री कुलदीप राज निवासी भलवाल ब्राह्मणा, दीवांशी (9) पुत्री स्व. बचनलाल निवासी बरडोह, दिव्यांश (8) पुत्र स्व. बचनलाल निवासी बरडोह, नीशा देवी (28) पत्नी स्व. बचनलाल, निवासी बरडोह के रूप में हुई है।

बस की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत, दूसरा घायल

अखनूर के ज्यौड़ियां रोड पर नाड गांव के पास अखनूर से पलांवाला जा रही बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जब दूसरा घायल हो गया। मृत युक की पहचान सनी कुमार पुत्र यशपाल जबकि घायल की पहचान अंकु कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी गुढ़ा जागीर के रूप में हुई है। दोनों स्कूटी से ज्यौड़ियां से अखनूर की ओर आ रहा थे। नाड गांव के पास पहुंचा बस की टक्कर के बाद दोनों को अखनूर उपजिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने सनी को मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में अखनूर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Akhnoor Bus Accident: जम्मू बस हादसे में घायल हुए श्रद्धालुओं में अधिकतर अलीगढ़ के निवासी, सामने आई लिस्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।