जम्मू-कश्मीर के रियासी में दर्दनाक हादसा, धार्मिक समारोह के दौरान गिरी दीवार; 14 लोग घायल
Jammu Kashmir Accident News जम्मू-कश्मीर के रियासी में एक धार्मिक समारोह के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक घर की दीवार गिर जाने से 13 लोग घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक हादसा कटड़ा (Katra) के सियोल गांव में सोमवार को हुआ। सभी घायलों को कटड़ा के नारायण अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।
जागरण संवाददाता, जम्मू। Jammu Kashmir Accident News: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक धार्मिक समारोह के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक घर की दीवार गिर गई। जिसके कारण 14 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सोमवार रात कटड़ा के पास सियोल गांव में हुई। घायलों को कटड़ा के नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
जागरण में बड़ी संख्या में थे लोग
दरअसल, बीती रात कटड़ा (Katra Accident) में पैथल ब्लॉक के गांव सूल में माता रानी का जागरण हो रहा था। उसी दौरान अचानक एक घर की दीवार गिर गई।इसकी चपेट में कई लोग आ गए। सभी लोग माता के भजनों में लीन थे और बड़ी संख्या में जागरण में लोग शामिल थे। जागरण स्थानीय निवासी रतन लाल के घर पर बेटे कि शादी के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।
हादसे में 14 लोग घायल
ग्रामीणों के अनुसार बीती रात जागरण के दौरान जब एका-एक मौसम खराब हुआ और बारिश के साथ तेज हवाएं चलने लगी तभी अचानक दीवार गिर गई और दीवार कि चपेट में कई लोग आ गए। हादसे में 14 लोग घायल हो गए, जिन्हे तुरंत इलाज के लिए नजदीक श्राइन बोर्ड के नारायणा अस्पताल रेफर किया गया। वहां सभी घायलों का उपचार जारी है।
यह भी पढ़ें- जम्मू संभाग को फिर अशांत करने का आतंकियों ने रचा षड्यंत्र, इस साल 18 सुरक्षाकर्मी हुए हैं बलिदान
तीन लोगों की स्थिति गंभीर
जानकारी के अनुसार ज्यादातर घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि 3 गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज जारी हैं। गंभीर रूप से घायल लोगों कि पहचान रोहिणी (9) पुत्री राजकुमार तथा माही वर्मा (14) पुत्री सुरेन्द्र वर्मा, गीतो देवी (60) निवासी गांव सूल के रूप में हुई हैं। वहीं, जिला प्रशासन द्वारा 50 हजार रुपये की मदद का एलान किया।
अन्य घायलों कि पहचान संजय कुमार (50),सुदेश कुमारी (50),आकांक्षा शर्मा (14),अंशु शर्मा (19),अंश वर्मा (12),सुषमा (35),रोहिणी (9),रतन लाल (54),हर्षित (24),पंकज (24), सभी निवासी पंचयात सूल व अंजलि देवी (41)पत्नी विजय कुमार निवासी बटल बालियां उधमपुर के रूप में हुई हैं।हादसे का समाचार मिलते ही नायब तहसीलदार पैथल बलवंत सिंह, डीडीसी पैथल राजेंद्र मेंगी, पूर्व बीडीसी चेयरमैन पैथल चंद्र मोहन सिंह, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें- अब आतंकवादी गतिविधियों में शामिल कर्मचारियों की बर्खास्तगी पर सियासत, महबूबा मुफ्ती ने उठाए सवाल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।