Move to Jagran APP

किश्तवाड़ में दर्दनाक हादसा, घर में आग लगने से महिला और दो बच्चों की गई जान

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ जहां सोमवार तड़के एक घर में आग लगने से एक महिला और उसके दो बच्चों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों की पहचान नाजिया बेगम उनकी बेटी अमीना और उनके बेटे रिजवान के रूप में की है। वहीं चतरू में गुज्जर बकरवाल लड़कों के छात्रावास में भी आग लग गई।

By Agency Edited By: Rajiv Mishra Updated: Mon, 11 Nov 2024 11:59 AM (IST)
Hero Image
घर में आग लगने से महिला और उसके बच्चों की हुई मौत (फाइल फोटो)
पीटीआई, जम्मू। जम्मू- कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सोमवार तड़के एक घर में आग लगने से एक महिला और उसके दो बच्चों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान नाजिया बेगम, उनकी बेटी अमीना और उनके बेटे रिजवान के रूप में हुई है।

द्रबशल्ला के बधात-जशर गांव में खुर्शीद अहमद के घर में सुबह करीब साढ़े चार बजे आग लग गई, जिससे उनकी पत्नी और दो बच्चे अंदर फंस गए। वे सो रहे थे और समय रहते बच नहीं सके।

आग लगने के घटना की जांच जारी

पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस घटना की जांच जारी है। इस बीच, रविवार की देर रात किश्तवाड़ जिले के चतरू में गुज्जर बकरवाल लड़कों के छात्रावास में भी आग लग गई। उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

किश्तवाड़ में एक जवान बलिदान

जम्मू- कश्मीर के किश्तवाड़ के सुदूर वन क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ (Kishtwar Encounter) में एक जवान बलिदान हो गए। साथ ही तीन जवान घायल हुए हैं। अधिकारियों ने कहा कि सेना के विशेष बल के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) रविवार को बलिदान हो गए।

यह ऑपरेशन दो वीडीजी की हत्या के बाद चल रही गहन तलाशी के बीच हुआ। बलिदान जवान की पहचान 2 पैरा के नायब सूबेदार राकेश कुमार के रूप में हुई है। भारतीय सेना ने उनके सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया है।

यह भी पढ़ें- इस साल जम्मू संभाग में 16 सुरक्षाकर्मी बलिदान, 13 आतंकी ढेर; पाकिस्तान की शह पर आतंकवादियों ने बिगाड़े हालात

आतंकियों के खात्मे के लिए तलाशी अभियान जारी

जम्मू- कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकवादियों के सफाए के लिए जंगलों में तलाशी अभियान जारी है। इलाके में छिपे आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी के बलिदान होने के एक दिन बाद, सुरक्षा बलों ने सोमवार को जम्मू- कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में केशवान और आसपास के इलाकों के घने जंगलों में अपना तलाशी अभियान जारी रखा। सुरक्षाकर्मी उन आतंकवादियों की तलाश में चार दिनों से अधिक समय से वन क्षेत्र की खाक छान रहे हैं, जिन्होंने पिछले गुरुवार को दो ग्राम रक्षा गार्डों (वीडीजी) का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें- पांच लोगों पर PSA और UAPA लगाने पर भड़कीं महबूबा मुफ्ती, बोलीं- उमर अब्दुल्ला सरकार से हैं बहुत उम्मीदें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।