Ladakh News: बर्फ से जमी जंस्कार नदी पर आज से ट्रैकिंग शुरू, देश-विदेश के पर्यटक इस दिन तक उठा पाएंगे लुफ्त
Ladakh News केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में बर्फ से जमी जंस्कार नदी पर चादर ट्रैक रविवार को शुरू हो गया। पहले यह ट्रैकिंग आठ जनवरी को शुरू होने थी। लेकिन नदी के कुछ हिस्सों में बर्फ न जमने के कारण प्रशासन ने कुछ दिन के लिए ट्रैकिंग को स्थगित करने का फैसला किया। इस बार ट्रैकर सिर्फ बीस किलोमीटर तक जा सकेंगे।
जागरण संवाददाता, लद्दाख\जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में बर्फ से जमी जंस्कार नदी पर चादर ट्रैक रविवार को शुरू हो गया। अत्याधिक ठंडे माहौल में लेह से ट्रैकरों का पच्चीस सदस्यीय पहला दल बर्फ की इस नदी ट्रैकिंग के लिए निकला। इस बार कम बर्फबारी के कारण यह ट्रैक करीब एक सप्ताह देरी से यह ट्रैक शुरू हुआ।
पहले यह आठ जनवरी से होनी थी शुरू
पहले यह ट्रैकिंग आठ जनवरी को शुरू होने थी। लेकिन नदी के कुछ हिस्सों में बर्फ न जमने के कारण प्रशासन ने कुछ दिन के लिए ट्रैकिंग को स्थगित करने का फैसला किया। शनिवार को लेह में पहले दल के ट्रैकरों का मेडिकल किया गया। इसके बाद ट्रैकरों को रविवार ट्रैक पर जाने की इजाजत दी गई। ट्रैकिंग मार्ग पर तीन कैंप स्थापित किए गए हैं।
पर्यटकों के स्वास्थ्य की नियमित जांच के लिए कैंप
पहला कैंप लेह के दूरदराज गुरू-दो इलाके में हैं। वहीं दूसरा कैंप शिंगरा या केमा व तीसरा कैंप चादर ट्रैक पर सोमो इलाके में हैं। इन तीन कैंपों पर मेडिकल की व्यवस्था है। हर कैंप पर ट्रैकिंग में हिस्सा ले रहे पर्यटकों के स्वास्थ्य की नियमित जांच की जाएगी।ट्रैकर को सिर्फ बीस किलोमीटर तक जाने की इजाजत
कारगिल जिले के जंस्कार क्षेत्र में नीमो-पदम सड़क के निमार्ण के चलते इस बार चादर ट्रैक को बीस किलोमीटर मार्ग तक सीमित रखा गया है। सामान्य हालात में यह ट्रैक एक तरफ से करीब 100 किलोमीटर है। इस बार ट्रैकर सिर्फ बीस किलोमीटर तक जा सकेंगे। बीस फरवरी तक चलने वाले इस ट्रैक में देश, विदेश के पर्यटक हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir Power Crisis: रतले बिजली परियोजना पर राजनीति गरमाई, विपक्ष प्रशासन से पूछ रहा तीखा सवाल; मिला ये जवाब
इसके बाद जंस्कार नदी पिघलने लगती है। करीब ग्यारह हजार फुट की उंचाई पर ट्रैक में हिस्सा लेने के लिए पर्यटक देश के विभिन्न हिस्सों से आ रहे हैं। बर्फ से जमी इस नदी क्षेत्र में जनवरी महीने में तापमान शून्य से तीस डिग्री से नीचे चला जाता है। ऐसे में लेह में ट्रैकरों पर ट्रैक पर रवाना होने से पहले तीन दिन तक लेह में ठहरना अनिवार्य है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।