Move to Jagran APP

Jammu-Kashmir में सुरक्षाबलों का जबरदस्त एक्शन, इस साल धरे कुल 204 आतंकवादी, 47 मारे गए

इस साल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और अन्य सुरक्षा बालों के द्वारा चलाए गए तमाम अभियानों में कुल 47 आतंकवादी मारे गए और 204 पकड़े गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस साल 1 जनवरी से लेकर 26 जनवरी के बीच केंद्र शासित प्रदेश में मारे गए 47 आतंकियों में से नौ आतंकी स्थानीय थे और बाकी 38 विदेशी आतंकवादी शामिल थे।

By AgencyEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Wed, 27 Sep 2023 06:40 PM (IST)
Hero Image
इस साल सुरक्षाबलों ने धरे कुल 204 आतंकवादी, 47 मारे गए, फाइल फोटो
नई दिल्ली, जम्मू, एएनआई। Terrorist Killed in Jammu Kashmir:  जम्मू कश्मीर में इस साल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और अन्य सुरक्षा बालों के द्वारा चलाए गए तमाम अभियानों में कुल 47 आतंकवादी मारे (47 Terrorist killed) गए और 204 पकड़े गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस साल 1 जनवरी से लेकर 26 जनवरी के बीच केंद्र शासित प्रदेश में मारे गए 47 आतंकियों में से नौ आतंकी स्थानीय थे और बाकी 38 विदेशी आतंकवादी शामिल थे।

आंकड़ों के मुताबिक इस साल 1 से लेकर 26 सितंबर के बीच जम्मू-कश्मीर में कुल 204 आतंकवादी पकड़े गए हैं।

बीते वर्ष कुल 187 आतंकवादियों को दबोचा

वहीं पिछले साल की बात की जाए तो 2022 में मारे गए आतंकवादियों की संख्या 187 रही। जानकारी के अनुसार इन 187 आतंकियों में से 130 स्थानीय आतंकी थे और 57 विदेशी थे।

बात इस साल के अगस्त महीने की हो तो बता दें कि, कुल 40 आतंकी दबोचे गए थे, जिनमें से आठ मारे गए। वहीं जानकारी से ये भी पता चला है कि इस समय जम्मू-कश्मीर में कुल 111 आतंकवादी एक्टिव हैं। इनमें से 40 लोकल हैं और 71 बाहरी।

Also Read: Ladakh में तेजी पकड़ रहा विकास, बुनियादी ढांचों की समीक्षा करने पहुंचे उत्तरी सेना के कमांडर उपेन्द्र द्विवेदी

वर्तमान में कुल 111 आतंकवादी सक्रिय

आंकड़ों से पता चलता है कि वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में कुल 111 आतंकवादी सक्रिय हैं, जिनमें 40 स्थानीय आतंकवादी और 71 विदेशी आतंकवादी शामिल हैं। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल जम्मू-कश्मीर में 137 आतंकी सक्रिय थे।

Also Read: Srinagar Politics: महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- हारने के डर से चुनाव में देरी कर रही BJP

;

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।