Move to Jagran APP

Jammu Kashmir News: नार्को आतंकवाद से जुड़े दो आरोपी गिरफ्तार, विशेष अदालत में किया गया पेश

जम्मू के प्रवर्तन निदेशालय ने साल 2002 के प्रावधानों के तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ईडी ने नार्को -आतंकवाद से जुड़े एक मामले के संबंध में अरशद अहमद अली और फैयाज अहमद डार को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों को पीएमएलए की विशेष अदालत में पेश किया गया। जहां उन्हें पांच दिनों की हिरासत में भेज दिया गया है।

By Jagran News Edited By: Deepak Saxena Updated: Tue, 23 Jul 2024 11:17 PM (IST)
Hero Image
नार्को आतंकवाद से जुड़े दो आरोपी गिरफ्तार (फाइल फोटो)।
डिजिटल डेस्क, जम्मू। प्रवर्तन निदेशालय जम्मू ने साल 2002 के प्रावधानों के तहत दो आरोपियों को पीएमएलए के तहत गिरफ्तार किया है। ईडी ने नार्को -आतंकवाद से जुड़े एक मामले के संबंध में अरशद अहमद अली और फैयाज अहमद डार को गिरफ्तार किया है ये आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन की गतिविधियों के वित्त पोषण से जुड़ा है।

नार्को टेरर मॉड्यूल के चलते दो आरोपी गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से संबधित एक नार्को टेरर माडयूल में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार, पकड़े गए आरोपितों के नाम अरशद अहमद अली और फैयाज अहमद डार हैं।

ये भी पढ़ें: Budget 2024: आतंकी हमलों के बीच जम्मू-कश्मीर को बजट में मिली कई बड़ी सौगातें, पर्यटन और ऊर्जा पर भी रखा फोकस

इन दोनों को धन शोधन अधिनियम 2002 के प्रविधानों के मुताबिक गिरफ्तार किया गया। ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को विशेष न्यायालय (PMLA) जम्मू के समक्ष पेश किया गया है। इसके बाद आरोपियों को पांच दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: प्रशासन ने चार सरकारी कर्मचारियों को किया बर्खास्त, राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में थे संलिप्त

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।