Move to Jagran APP

Jammu Kashmir News: तवी नदी में बहे दो बच्‍चे, बचाने के लिए मां ने पानी में लगा दी छलांग; डूबने से हुई मौत

Jammu Kashmir News जम्‍मू कश्‍मीर में तवी नदी में दो बच्‍चे बह गए। बच्‍चों को बचाने के लिए मां ने नदी में छलांग लगा दी। हादसे में एक बेटा और मां की मौत हो गई। दोनों को जब अस्पताल में ले जाया गया तो डॉक्टरों ने मां बेटे को मृत लाया घोषित कर दिया। शवों को अंतिम संस्कार के लिए परिवार वालों को सौंप दिया गया है।

By Dinesh Mahajan Edited By: Himani Sharma Updated: Sat, 23 Mar 2024 02:41 PM (IST)
Hero Image
तवी नदी में बहे दो बच्‍चे, बचाने के लिए मां ने पानी में लगा दी छलांग (सांकेतिक फोटो)
जागरण संवाददाता, जम्मू। शहर के बाहरी क्षेत्र बजालता, कुप्पड़ में तवी नदी में डूब रहे दो बेटों को बचाने के लिए उनकी मां ने अपनी जान की परवाह ना करते भी पानी में कूद गई। इस हादसे में एक बेटे और मां की डूबने से मौत हो गई जब कि एक बेटे को मौके पर मौजूद लोगों ने बचा लिया। हादसे में मारे गए मां बेटे के परिवार ने मामले को हादसे बताते हुए कानूनी कार्रवाई करवाने से इंकार कर दिया।

नहाते समय दोनों बच्चे पानी में बहे

यह हादसा बीते शुक्रवार शाम को जम्मू के ग्रामीण क्षेत्र कुप्पड, बजालता में तवी नदी के बीच बने फिश पांड में पेश आया। नौ वर्षीय उकेश पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी कुप्पड, बजालता अपने छोटे भाई के साथ नहा रहा था। किनारे पर उनकी 39 वर्षीय मां मीतू देवी पत्नी सुरेंद्र कुमार भी कपड़े धो रही थी। दोनों बच्चे नहाते हुए अचानक से गहरे पानी में चले गए। दोनों बच्चे डूबने से बचने के लिए हाथ पैर मारने लगे।

आनन-फानन में पानी में कूदी बच्‍चों मां

बच्चों को डूबता हुआ देख कर उनकी मां मीतू देवी आनन फानन में पानी में कूद गई। स्थानीय लोगों के लिए महिला को पानी में तैरना नहीं आता था, लेकिन बच्चों को डूबते हुए देख कर उस से रहा नहीं गया और वह बच्चों को बचाने के लिए पानी में कूद गई। मौके पर मौजूद कुछ युवा भी इस दौरान पानी में कूद गए। महिला और उसका एक बेटा उकेश पानी में बह गया। जबकि उकेश के छोटे भाई को मौके पर मौजूद लोगों ने सुरक्षित पानी से निकाल लिया।

यह भी पढ़ें: JK Lok Sabha Election 2024: बैठकों में उलझी कांग्रेस, प्रत्याशी लेकर चुनाव प्रचार में आगे बढ़ चली भाजपा

परिवार वालों को सौंपा मृतकों का शव

मीतू देवी और उकेश को भी कुछ देर के बाद पानी से निकाल कर किनारे में लाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। दोनों को जब अस्पताल में ले जाया गया तो डॉक्टरों ने मां बेटे को मृत लाया घोषित कर दिया।

चौकी प्रभारी सिदड़ा अरुण शर्मा ने बताया कि चूंकि यह हादसों लोगों के सामने हुआ था, इस लिए किसी प्रकार की अपराधिक वारदात की आशंका नहीं थी। स्थानीय लोगों के बयान और परिवार के कहने पर बिना कानूनी करवाए शवों को अंतिम संस्कार के लिए परिवार वालों को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: पुलिस के हत्थे चढ़ा आतंकी संगठन ISIS का इंडिया चीफ हारिश फारूकी, STF ने साथी को भी किया गिरफ्तार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।