Move to Jagran APP

Jammu News: बस स्टैंड के पास शॉर्ट सर्किट से जलीं दो झुग्गियां, मोटरसाइकिल सहित सामान खाक

Fire in Jammu जम्मू के बीसी रोड स्थित बस स्टैंड के पास शॉर्ट सर्किट के कारण दो झुग्गियों में आग लग गई। इस कारण झुग्गियों में रखा सामान जलकर खाक हो गया। साथ ही आग की चपेट में कमर्शियल इमारतें भी आ गईं. वहीं आस पास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया हालांकि तब तक आग काफी फैल चुकी थी।

By vikas abrolEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Sun, 15 Oct 2023 07:28 PM (IST)
Hero Image
बस स्टैंड के पास शार्ट सर्किट से जलीं दो झुग्गियां।
जागरण संवाददाता, जम्मू। शहर के बीसी रोड स्थित बस स्टैंड इलाके में बनाई गई दो झुग्गियों में रविवार दोपहर को आग लग गई। आग से झुग्गियों के अंदर रखा सारा सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। सिटी फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। तब तक झुग्गियों के अंदर रखा सामान जल चुका था।

आग से दोनों झुग्गियों का सामान जलकर खाक

सिटी फायर स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार, राजू अपने बच्चों के साथ बस स्टैंड के पास प्रेम नगर में दो झुग्गियों में पिछले कई समय से रह रही थी। रविवार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। राजू अपने बच्चों को लेकर तुरंत झुग्गियों से बाहर आ गई और आग बुझाने की गुहार लगाने लगी। आसपास मौजूद लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से दोनों झुग्गियों में फैल गई।

ये भी पढ़ें: दो दिवसीय जंस्कार लद्दाख महोत्सव में पर्यटक स्थानीय कलाकारों के साथ झूमे, दिखा हिमाचल की कला-संस्कृति का संगम

कमर्शियल इमारतों तक पहुंची आग

पीड़िता राजू ने बताया कि एक में उसने रसोई घर बना रखा था, जबकि दूसरे में वह अपने बच्चों संग रहती थी। झुग्गी के अंदर रखा कूलर, फ्रिज, अलमारियां, बेड, बिस्तर, कपड़े, रसोई घर में रखे बर्तन सहित झुग्गी के बाहर खड़ी एक पुरानी मोटरसाइकिल आग की भेंट चढ़ गई। आग से जेडीए की कमर्शियल इमारत की खिड़कियों को भी नुकसान पहुंचा है।

ये भी पढ़ें: Kathua News: RSS सरसंचालक मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों को बताया अनुशासन का महत्व, कहा- 'मिलती है आंतरिक मजबूती'

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।