Move to Jagran APP

Jammu News: पंजाब से हेरोइन लाकर जम्मू और सांबा में बेचने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

सांबा पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है क्योंकि एसएसपी बेनाम तोश सांबा जिले को नशामुक्त बनाने के लिए लगातार कहते रहे हैं। स्थानीय लोगों से भी उन्होंने कई बार अपील की है कि यदि वे कहीं ऐसे मामले देखें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Fri, 24 Mar 2023 05:46 AM (IST)
Hero Image
Jammu News: पंजाब से हेरोइन लाकर जम्मू और सांबा में बेचने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

विजयपुर, संवाद सहयोगी। एसएसपी सांबा बेनाम तोश के मार्गदर्शन में पुलिस ने दो अंतरराज्यीय हेरोइन आपूतिकर्ताओं को दबोच लिया। दोनों नशा तस्करों को पीएसआइ विनीत कुमार, पीएसआइ मनीष शर्मा, एसएचओ घगवाल भारत भूषण और एसएचओ विजयपुर त्रिभुवन खजूरिया की टीम ने पकड़ा है।

गिरफ्तार किए गए हेरोइन सप्लायरों की पहचान शम्सदीन उर्फ बच्चू पुत्र मासूम अली और मुश्ताक अहमद उर्फ नायत पुत्र जहूर हुसैन निवासी रख बरोटियां विजयपुर के रूप में हुई है। दोनों आरोपित पंजाब से हेरोइन की खेप लाकर सांबा और जम्मू जिलों के छोटे आपूर्तिकर्ताओं और बेचते थे। पुलिस इनको लंबे समय से दबोचने के प्रयास में थी, लेकिन वे बचते रहे। आखिरकार सांबा पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।

सांबा पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है, क्योंकि एसएसपी बेनाम तोश सांबा जिले को नशामुक्त बनाने के लिए लगातार कहते रहे हैं। स्थानीय लोगों से भी उन्होंने कई बार अपील की है कि यदि वे कहीं ऐसे मामले देखें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

दोनों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत थाना विजयपुर में मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सांबा बेनाम तोश ने कहा कि सांबा जिले में मादक पदार्थ तस्करी के धंधे को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए जिला पुलिस सक्रिय है। जिला सांबा को नशे के खतरे से पूरी तरह मुक्त करने के लक्ष्य को जरूर हासिल किया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।