Move to Jagran APP

Jammu Kashmir : युवाओं को गुमराह कर आतंकी बनाने में जुटे लश्कर के लिए काम कर रहे दो युवक सहायक गिरफ्तार

लश्कर के लिए काम कर रहे दो ओवरग्राउंड वर्कर्स को पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत हिरासत में लिया गया है। दोनों की पहचान इशफाक मजीद डार पुत्र अब्दुल मजीद डार उर्फ सलाहुदीन निवासी सदरकूट बाला और वसीम अहमद मलिक उर्फ ओबेद उर्फ ओसामा निवासी गुंडपोरा रामपोरा के रूप में हुई।

By rohit jandiyalEdited By: Lokesh Chandra MishraUpdated: Sun, 09 Oct 2022 04:01 PM (IST)
Hero Image
हाल ही में उसके आतंकी ठिकाने को बांडीपोरा पुलिस ने धवस्त किया था।
जम्मू, राज्य ब्यूरो : बांडीपोरा पुलिस ने रविवार को लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहे आतंकियों के दो सहायकों को हिरासत में लेने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार लश्कर के लिए काम कर रहे दो ओवरग्राउंड वर्कर्स को पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत हिरासत में लिया गया है। दोनों की पहचान इशफाक मजीद डार पुत्र अब्दुल मजीद डार उर्फ सलाहुदीन निवासी सदरकूट बाला और वसीम अहमद मलिक उर्फ ओबेद उर्फ ओसामा पुत्र अब्दुल गनी मलिक निवासी गुंडपोरा रामपोरा के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार इशफाक मजीद डार गुलाम कश्मीर में आतंकियों के संपर्क में था। उसे सीमा पार बैठे उसके आकाओं ने बांडीपोरा के युवाओं को बहला फुसला कर लश्कर के लिए काम करने को राजी करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। यही नहीं उसे बांडीपोरा के हाजिन क्षेत्र में पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के नाकाओं को चिह्नित करने के लिए भी कहा गया था ताकि इन क्षेत्रों में आतंकी हमले किए जा सके।

वहीं वसीम अहमद मलिक भी गुलाम कश्मीर में बैठे हाशिर पर्रे के संपर्क में था। हाल ही में उसके आतंकी ठिकाने को बांडीपोरा पुलिस ने धवस्त किया था। उसे भी बांडीपोरा में युवाओं के साथ संपर्क में रह कर आतंकी संगठन में उन्हें शामिल करने आैर बांडीपोरा जिले में स्लीपर सेल बनाने का काम सौंपा गया था। वह युवाओं को लालच देकर उन्हें लश्कर के लिए काम करने को मनाता था।

पुलिस ने दोनों के आतंकी संगठनों के साथ संबंधों को देखते हुए और युवाओं को आतंकी संगठन के लिए काम करने के लिए उन्हें पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत हिरासत में लिया। दोनों से पूछताछ जारी है। इन दोनों की पूछताछ से कुछ की गिरफ्तारी हो सकती है। पुलिस और सुरक्षाबलों को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।