Jammu Janipur Incident: जानीपुर हाईकोर्ट मार्ग पर एक इमारत का लेंटर सड़क पर गिरा, मलबे में लोगों के फंसे होने की संभावना
जानीपुर मुख्य मार्ग पर मलबा गिरने से अति व्यस्त न्यू प्लाट जानीपुर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया। तीन जेसीबी मशीनों को बचाव अभियान में शामिल किया गया। घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया जिन्हें हटाने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
By Vikas AbrolEdited By: Updated: Thu, 01 Sep 2022 07:09 PM (IST)
जम्मू, जागरण संवाददाता। शहर के जानीपुर हाईकोर्ट मार्ग पर एक इमारत का लेंटर अचानक वीरवार शाम को गिर पड़ा। इससे मुख्य मार्ग में दोनों ओर से यातायात अवरुद्ध होकर रह गया है। चूंकि मुख्य मार्ग पर लोगों की भीड़ रहती है, इसलिए इस बात से इंकार नहीं किया जा रहा है कि मलबे के नीचे कुछ लोग और वाहन दब गए होंगे। पुलिस ने प्रशासन के साथ मिलकर बचाव अभियान को शुरू किया ताकि यदि कोई मलबे में फंसा होगा तो उसे बचाया जा सके।
जानीपुर मुख्य मार्ग पर मलबा गिरने से अति व्यस्त न्यू प्लाट जानीपुर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया। इस काम के लिए तीन जेसीबी मशीनों को बचाव अभियान में शामिल किया गया। घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया, जिन्हें हटाने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। इमारत का मलबा बिजली के खंभे पर गिरा जिससे तार टूटकर सड़क पर गिर गई। इन तारों से कोई हादसा ना हो इसके लिए जानीपुर में बिजली की आपूर्ति को रोक दिया गया है। हादसा किन कारणों से हुआ उसकी जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस बचाव अभियान में जुटी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।