Move to Jagran APP

उपराज्यपाल से मिले केंद्रीय मंत्री अठावले और राज्यसभा सदस्य खटाना, लोक कल्याण पर की चर्चा

राजभवन के प्रवक्ता ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री और उपराज्यपाल ने पिछड़े वर्गों वरिष्ठ नागरिकों नशीली दवाओं के दुरुपयोग और लोगों के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तीकरण के उद्देश्य से अन्य विशेष योजनाओं से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की।

By Jagran NewsEdited By: Lokesh Chandra MishraUpdated: Fri, 07 Oct 2022 04:47 PM (IST)
Hero Image
डा. रामदास अठावले ने पिछड़े वर्गाें के विकास के लिए उपराज्यपाल प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्याें की सराहना की।
श्रीनगर, राज्य ब्यूरो : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री डा. रामदास अठावले और राज्यसभा सदस्य इंजीनियर गुलाम अली खटाना ने वीरवार को अलग-अलग उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से राजभवन में मुलाकात की। राजभवन के प्रवक्ता ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री और उपराज्यपाल ने पिछड़े वर्गों, वरिष्ठ नागरिकों, नशीली दवाओं के दुरुपयोग और लोगों के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तीकरण के उद्देश्य से अन्य विशेष योजनाओं से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की। केंद्रीय राज्य मंत्री ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में वर्तमान विकास परिदृश्य पर भी अपने विचार साझा किए।

राज्यसभा सदस्य और गुज्जर-बक्करवाल समुदाय के वरिष्ठ नेता इंजीनियर गुलाम अली खटाना ने उपराज्यपाल से मुलाकात के दौरान लोक कल्याण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने जम्मू कश्मीर में गुज्जर-बक्करवाल, पहाड़ी और अन्य पिछड़े वर्गाें के विकास के लिए उपराज्यपाल प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्याें की सराहना की। उन्होंने जनजातीय वर्गाें के युवाओं के लिए शुरु की गई रोजगार और कौशल विकास की योजनाओं के लिए उपराज्यपाल का पूरे समूह की तरफ से आभार भी जताया।

उपराज्यपाल ने इंजीनियर गुलाम अली खटाना के साथ जम्मू कश्मीर के मौजूदा हालात पर चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र शासित प्रदेश सरकार जम्मू-कश्मीर की विकास प्रक्रिया में समाज के हर वर्ग को समान हितधारक बनाने हेतु सभी मोर्चों पर लगातार काम कर रही है। हम सभी के लिए समावेशी और समान विकास सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सरकारी योजनाओं के सभी लाभों को कतार में अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा रहे हैं।

पाकिस्तान हालात बिगाड़ने के लिए रच रहा षड्यंत्र : इससे पहले अठावले ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा था कि जम्मू कश्मीर भारत का एक अभिन्न अंग था, है और रहेगा। पाकिस्तान ने यहां हालात बिगाड़ने के लिए हर संभव षडयंत्र किया है, लेकिन कश्मीर के लोगों ने उसके हर षड्यंत्र को सुरक्षाबलों के साथ मिलकर विफल बनाया है। पांच अगस्त, 2019 के बाद से जम्मू कश्मीर के लोगों ने सही मायनों में लोकतंत्र और विकास का स्वाद चखा है। यहां जो शोषणवादी और अवसरवादी राजनीति व सत्ता थी, समाप्त हुई है। अब यहां जमीनी स्तर पर लोकतंत्र मजबूत हो रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।