'जम्मू-कश्मीर को अक्टूबर से पहले मिल सकता है पूर्ण राज्य का दर्जा', केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने की भविष्यवाणी
जम्मू-कश्मीर को अक्टूबर से पहले पूर्ण राज्य का दर्जा मिल सकता है यह बयान है केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का जिन्होंने श्रीनगर में प्रेसकर्मियों से वार्ता करते हुए केंद्रशासित प्रदेश के चुनाव और स्टेटहूड को लेकर यह बात कही। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में यह 60 फीसदी वोटिगं हुई थी जो पिछले 35 वर्ष से अब तक का सबसे ज्यादा मतदान हैं।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने गुरुवार को उम्मीद जताई कि यहां इसी वर्ष अक्टूबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। अक्टूबर से पहले जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की घोषणा भी हो सकती है।
अठावले ने कहा कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर में लगभग 60 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो बीते 35 वर्ष में अब तक का सबसे ज्यादा मतदान है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि निकट भविष्य में यहां होने वाले विधानसभा चुनाव में हमें 90 प्रतिशत तक मतदान देखने को मिलेगा।
जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आए आठवले ने श्रीनगर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए के निरस्तीकरण के बाद जम्मू-कश्मीर के हालात में व्यापक बदलाव आया है। यहां आतंकी हिंसा लगभग समाप्त हो गई है।
सुशासन और विकास का चल रहा दौर
देश-विदेश से जम्मू-कश्मीर में पूंजी निवेश बढ़ रहा है। यहां औद्योगिकीकरण का एक नया दौर शुरू हुआ है। यहां सुशासन और विकास का दौर चल रहा है।
आजादी और अलगाववाद के नारे हमेशा के लिए पीछे छूट गए हैं। यहां सुरक्षा एवं विश्वास की भावना का वातावरण है और इसका असर यहां जीवन के हर क्षेत्र में महसूस किया जा सकता है।जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव और राज्य के दर्जे की बहाली संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग इस समय कश्मीर में ही है। वह यहां चुनाव के संदर्भ में ही आया है।यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में भाजपा ने चुनावी तैयारियां की तेज, चुनाव प्रबंधन समिति का किया गठन; जुगल किशोर शर्मा बने अध्यक्ष
उन्होंने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के भी भाग लेने की पुष्टि की। वह रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया से जुड़े हैं।उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में करीब 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। रामदास अठावले ने कहा कि अक्टूबर से पहले महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में भी विधानसभा चुनाव होने हैं।अक्टूबर से पहले जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की घोषणा भी हो सकती है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि गृह मंत्री ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा का गठन किया जाएगा और राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।