Vaishno Devi Helicopter: सिर्फ दस मिनट में पहुंचे वैष्णो देवी... अद्भुत है ये हवाई सफर; कमाल के हैं ये पैकेज
जम्मू से वैष्णो देवी भवन तक के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर दी गई है। श्रद्धालु अब महज 10 मिनट में जम्मू से सीधा वैष्णो देवी पहुंच सकते हैं। हेलीकॉप्टर पंछी हैलीपेड पर श्रद्धालुओं को छोड़ेगा। यहां से भवन तक श्रद्धालु बैटरी कार से पहुंचेंगे। माता के दर्शन के बाद बाबा भैरव नाथ के दर्शन करने के लिए कैबल कार से सफर तय करना पड़ेगा।
कटड़ा, पीटीआई। जम्मू से माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए सीधी हेलीकॉप्टर सेवा मंगलवार को शुरू हो गई है। इस सुविधा से उन श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली है जो एक ही दिन में माता के दर्शन करना चाहते हैं।
जम्मू से त्रिकुटा पहाड़ियों पर मौजूद वैष्णो देवी मंदिर जाने के लिए श्रद्धालुओं को दो पैकेज मिलते हैं। पहला पैकेज 35,000 रुपए प्रति व्यक्ति है। इसके अंतर्गत श्रद्धालु एक दिन की यात्रा में माता के दर्शन कर सकते हैं।
वहीं, दूसरे पैकेज का मूल्य 60 हजार रुपए प्रति व्यक्ति है। इसके तहत तमाम सुविधाओं के साथ यात्री एक दिन भवन पर रुक सकते हैं।
11 बजे जम्मू से रवाना हुआ हेलीकॉप्टर
अधिकारियों ने बताया कि नई सेवा की शुरुआत के अवसर पर तीर्थयात्रियों को लेकर पहला हेलीकॉप्टर सुबह करीब 11 बजे जम्मू हवाई अड्डे से रवाना हुआ और मंदिर के नए मार्ग पर स्थित पंची हेलीपैड पर उतरा।श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने उद्घाटन के बाद कटरा में संवाददाताओं से कहा कि यह सेवा तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि हमें देश-विदेश के दूर-दराज क्षेत्रों से तीर्थयात्रियों के लिए जम्मू से मंदिर तक के बीच सीधी सेवा के अनुरोध मिल रहे थे ताकि एक ही दिन में दर्शन किए जा सके। अधिकारियों के अनुसार, नई हेलीकॉप्टर सेवा तीर्थयात्रियों के बोर्ड के अध्यक्ष और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के निर्देश पर शुरू की गई है। गर्ग ने कहा कि तीर्थयात्रियों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर भविष्य में इसके विस्तार के लिए बोर्ड से संपर्क किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।