वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी!, 6 मिनट में कटड़ा से पहुंचेंगे सांझीछत; रोपवे परियोजना को मिली मंजूरी
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कटड़ा से सांझीछत तक रोपवे परियोजना को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना से श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी खासकर बुजुर्ग दिव्यांग और शारीरिक रूप से अक्षम यात्रियों को। केबल कार में सवार होकर श्रद्धालु मात्र 6-8 मिनट में ताराकोट से सांझीछत तक पहुंच सकेंगे। यह परियोजना करीब 350 करोड़ रुपये की लागत से दो साल में पूरी होगी।
राकेश शर्मा, कटड़ा। माता वैष्णो देवी की यात्रा में कठिन चढ़ाई से श्रद्धालुओं को आने वाले समय में बड़ी राहत मिलने जा रही है। विशेषकर बुजुर्ग, दिव्यांग व शारीरिक रूप से अक्षम यात्री बिना किसी परेशानी अपनी यात्रा आरामदायक पूरी कर सकेंगे। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अंतत: कटड़ा में यात्रा के नये ताराकोट मार्ग के प्रवेशद्वार से सांझीछत तक केबल कार (रोप-वे) परियोजना को मंजूरी दे दी गई।
दो वर्ष में पूरी होगी यह परियोजना
पारंपरिक मार्ग से 13.5 किलोमीटर की यात्रा में श्रद्धालु केबल कार में ताराकोट से सांझीछत तक मात्र छह से आठ मिनट में पहुंच जाएंगे।करीब 12 किलोमीटर की सीधी चढ़ाई केबल कार से करने के बाद श्रद्धालुओं को सांझीछत से भवन तक मात्र डेढ़ से दो किलोमीटर की यात्रा उन्हें पैदल या घोड़े पर करनी पड़ेगी।
करीब 350 करोड़ रुपये की यह महत्वपूर्ण परियोजना दो वर्ष में पूरी की जाएगी और कुछ जगह पर इसका निर्माण कार्य शुरू भी कर दिया गया है।
बादलों के बीच रोमांचक यात्रा करेंगे श्रद्धालु
श्रद्धालु वर्ष 2026 में केबल कार में सवार हो प्राकृतिक नजारों का आनंद लेते हुए बादलों के बीच अपनी रोमांचक यात्रा कर सकेंगे। परियोजना का जिम्मा जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट को दिया गया है।बाण गंगा से कुछ आगे नये ताराकोट मार्ग के प्रवेशद्वार पर केबल कार परियोजना का प्लेटफार्म बनाने का कार्य शुरू हो गया है। ताराकोट लंगर क्षेत्र, हिमकोटी व पंछी क्षेत्र में काम चल रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।