श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड पर व्यापारियों में आक्रोश, प्रशासन को दी आंदोलन की चेतावनी; किस बात से हैं नाराज?
Mata Vaishno Devi News श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के ताराकोट मार्ग पर रोपवे प्रोजेक्ट के एलाइनमेंट को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। व्यापार मंडल ने चेतावनी दी है कि अगर 10 नवंबर तक एलाइनमेंट नहीं बदला गया तो उग्र प्रदर्शन और हड़ताल की जाएगी। उनका कहना है कि इससे श्रद्धालुओं की आस्था और व्यापारियों के हितों को नुकसान होगा।
संवाद सहयोगी,कटडा। आगामी 10 नवंबर तक श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा ताराकोट मार्ग पर लगाए जा रहे रोपवे की एलाइनमेंट नहीं बदली गई तो श्री माता वैष्णो देवी व्यापार मंडल द्वारा उग्र प्रदर्शन करने के साथ ही बंद हड़ताल का आयोजन शुरू कर दिया जाएगा।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा ताराकोट मार्ग पर लगाए जा रहे रोपवे कि एलाइनमेंट श्रद्धालुओं की आस्था के साथ-साथ व्यापारी वर्ग के लिए पूरी तरह से गलत है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड इस रोपवे की एलाइनमेंट में तब्दीली कर इस रोपवे योजना को मां वैष्णो देवी के पारंपरिक मार्ग पर बाण गंगा क्षेत्र या फिर चरण पादूका मंदिर क्षेत्र से शुरू करने की बात कर रहा है।
श्राइन बोर्ड का मानना है कि इससे श्रद्धालुओं को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा तो दूसरी ओर मां वैष्णो देवी के पारंपरिक मार्ग की आस्था भी लगातार बनी रहे और व्यापारी वर्ग का व्यापार निरंतर चलता रहे।
शुरू से ही हो रहा विरोध
कटड़ा में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बात करते हुए श्री माता वैष्णो देवी व्यापार मंडल के सदस्यों ने कहा कि वह शुरू से ही इस महत्वपूर्ण रोपवे की एलाइनमेंट का विरोध कर रहे हैं। जिसे लेकर समय-समय पर उपराज्यपाल द्वारा गठित कमेटी के अध्यक्ष डिविजनल कमिश्नर जम्मू के साथ ही श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सदस्य डॉक्टर अशोक भान तथा सुरेश शर्मा, सीईओ श्राइन बोर्ड अंशुल गर्ग।
डीसी रियासी विशेष पाल महाजन, विधायक श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा बलदेव राज शर्मा आदि के साथ मिलकर अपना विरोध दर्ज करवा चुके हैं और बार-बार अपील की है कि वह इस रोपवे की एलाइनमेंट को ताराकोट मार्ग से हटकर मां वैष्णो देवी के पारंपरिक मार्ग पर की जाए।
फोटो कैप्शन: 10 नवंबर तक अगर मांगे नहीं मानी तो हो होगा आंदोलन: श्री माता वैष्णो देवी व्यापार मंडल
श्री माता वैष्णो देवी व्यापार मंडल के सदस्यों ने कहा कि अगर रोपवे परियोजना तथा एलाइनमेंट ताराकोट मार्ग पर बनाई जाती है तो इसे एक ओर जहां मां वैष्णो देवी की यात्रा के प्रति आस्था श्रद्धालुओं में कमी रहेगी तो दूसरी और व्यापारी वर्ग को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। क्योंकि ताराकोट मार्ग पर रोपवे योजना शुरू होने से प्रतिदिन 10000 से 15000 श्रद्धालु इस सेवा का लाभ उठाएंगे और सीधे ताराकोट मार्ग की ओर रुख करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।