Vaishno Devi Weather Update: जम्मू में भारी बारिश से दो घर तबाह, सड़क भी क्षतिग्रस्त; पढ़ें मौसम का नया अपडेट
जम्मू संभाग के कटड़ा में गुरुवार को 729 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस बारिश से वैष्णो देवी (Vaishno Devi Weather Update) जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी तो हुई लेकिन उनके कदम रुके नहीं। इस समय जम्मू संभाग में बारिश से हालात खराब हैं। गुरुवार को हुई बारिश में दो घर तबाह हो गए जबकि एक सड़क क्षतिग्रस्त हो गई।
पीटीआई, जम्मू। जम्मू में इन दिनों मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। जम्मू संभाग के बड़े हिस्से में गुरुवार बारिश के बाद नदी से एक 60 वर्षीय व्यक्ति का शव निकाला गया। बारिश के कारण दो घर और एक सड़क भी क्षतिग्रस्त है।
मां वैष्णो देवी के शहर कटड़ा (Vaishno Devi Weather Update) में भी गुरुवार को 72.9 मिमी बारिश दर्ज की गई। भवन की ओर जाने वाले तीर्थयात्रियों को बारिश की समस्या से परेशानी का सामना भी करना पड़ा मगर अनवरत श्रद्धालुओं के कदम भवन की ओर बढ़ते रहे। अगले एक हफ्ते तक जम्मू के आसपास इलाकों में इसी तरह बारिश की संभावना है।
भारी बारिश के कारण कई सड़कें जलमग्न हो गईं, जबकि गांधी नगर, नानक नगर, शास्त्री नगर, चट्टा और अखनूर के कुछ हिस्सों में बाढ़ के पानी से भरे नालों का पानी उनके घरों और दुकानों में घुसने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
भूस्खलन के कारण यातायात बाधित
अधिकारियों ने बताया कि बारिश ने गर्मी और उमस भरी परिस्थितियों से राहत दी, लेकिन मूसलाधार बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ और यातायात बाधित हुआ। इसके साथ ही निचले इलाके जलमग्न हो गए।
वहीं जिस व्यक्ति का शव मिला है। उसे लेकर राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की एक टीम ने कहा कि गुज्जर नगर के पास उफनती तवी नदी से एक 60 वर्षीय व्यक्ति का शव निकाला। व्यक्ति की पहचान और मौत के कारण का तुरंत पता नहीं चल पाया है।
रियासी जिले में 74.5 मिमी हुई बारिश
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि भटिंडी इलाके में दो घर ढह गए और सड़क का एक हिस्सा बह गया, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। मौसम विभाग ने बताया कि शाम साढ़े पांच बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान जम्मू जिले में 112 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि रियासी जिले में 74.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।
पीटीआई के अनुसार, 270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिंगनी में भूस्खलन और मेहद, पंथियाल और किश्तवाड़ी पथेर में पहाड़ियों से रुक-रुक कर पत्थर गिरने के कारण कई घंटों तक यातायात बाधित रहा।उन्होंने बताया कि सड़क साफ करने वाली एजेंसियों द्वारा मलबा हटाने के बाद दोपहर के आसपास राजमार्ग पर यातायात बहाल कर दिया गया। जम्मू शहर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम है।
यह भी पढ़ें- Kargil News: फ्लाइट से आम नागरिक आसानी से जा सकेंगे कारगिल, 19 सीटर विमान भरेंगे उड़ान; एविएशन मंत्री ने बताया प्लान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।