किश्तवाड़ में VDG जवानों के शव बरामद, आतंकियों ने बेरहमी से हत्या के बाद परिजनों को भेजी थी फोटो
Jammu Kashmir Terror News जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों ने दो ग्राम रक्षा रक्षकों (VDG Killed in Jammu Kashmir) का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी। हत्याओं के बाद इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और अन्य नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। वहीं वीडीजी अधिकारियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
पीटीआई, किश्तवाड़/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में दो ग्राम रक्षा रक्षकों (VDG) की आतंकियों ने अपहरण के बाद हत्या कर दी। इस बाबत अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शुक्रवार को बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों द्वारा मारे गए दो ग्राम रक्षा रक्षकों (वीडीजी) के शव एक नाले के पास मिले।
हत्याओं के लिए जिम्मेदार आतंकियों का पता लगाने के लिए किश्तवाड़ में बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान भी चल रहा है। अधिकारियों के अनुसार, किश्तवाड़ जिले के ऊंचे इलाकों में अपहरण के बाद गुरुवार को आतंकवादियों ने दो वीडीजी की हत्या कर दी।
अफसरों ने बताया कि वीडीजी के शव केशवान बेल्ट के पोंडगवारी इलाके में एक नाले के पास पड़े मिले। पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की ओर से घने जंगल में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
सीएम उमर अब्दुल्ला ने की कड़ी निंदा
इस भीषण हत्याकांड की निंदा एलजी मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने की है। अधिकारियों ने बताया कि अभियान कुंतवाड़ा, ओहली और मुंजला धार पहाड़ी इलाकों में केंद्रित है और आज सुबह ही अतिरिक्त बल भेजा गया है।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने ड्रोन और खोजी कुत्तों को तैनात करते हुए प्रयास तेज कर दिए हैं। आज सुबह एक हेलीकॉप्टर जंगल के ऊपर मंडराता हुआ देखा गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ओहली-कुंटवाड़ा के 02 वीडीजी सदस्य नजीर अहमद और कुलदीप कुमार मवेशी चराते समय ऊपरी इलाकों में लापता हो गए।यह भी पढ़ें- अपहरण किया और बेरहमी से मार डाला, सुरक्षा गार्ड्स की हत्या के बाद सातवें आसमान पर जम्मू-कश्मीर की जनता का आक्रोश
प्रवक्ता ने बताया कि बाद में उनके शवों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं और परिवार के सदस्यों ने उनकी पहचान की पुष्टि की है। अधिकारियों ने बताया कि अहमद और कुमार अधवारी के मुंजला धार जंगल में मवेशी चराने गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।