Move to Jagran APP

किश्तवाड़ में VDG जवानों के शव बरामद, आतंकियों ने बेरहमी से हत्या के बाद परिजनों को भेजी थी फोटो

Jammu Kashmir Terror News जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों ने दो ग्राम रक्षा रक्षकों (VDG Killed in Jammu Kashmir) का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी। हत्याओं के बाद इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और अन्य नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। वहीं वीडीजी अधिकारियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

By Agency Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 08 Nov 2024 05:21 PM (IST)
Hero Image
वीडीजी के शव एक नाले के पास मिले। (जागरण फोटो)
पीटीआई, किश्तवाड़/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में दो ग्राम रक्षा रक्षकों (VDG) की आतंकियों ने अपहरण के बाद हत्या कर दी। इस बाबत अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शुक्रवार को बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों द्वारा मारे गए दो ग्राम रक्षा रक्षकों (वीडीजी) के शव एक नाले के पास मिले।

हत्याओं के लिए जिम्मेदार आतंकियों का पता लगाने के लिए किश्तवाड़ में बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान भी चल रहा है। अधिकारियों के अनुसार, किश्तवाड़ जिले के ऊंचे इलाकों में अपहरण के बाद गुरुवार को आतंकवादियों ने दो वीडीजी की हत्या कर दी।

अफसरों ने बताया कि वीडीजी के शव केशवान बेल्ट के पोंडगवारी इलाके में एक नाले के पास पड़े मिले। पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की ओर से घने जंगल में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

सीएम उमर अब्दुल्ला ने की कड़ी निंदा

इस भीषण हत्याकांड की निंदा एलजी मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने की है। अधिकारियों ने बताया कि अभियान कुंतवाड़ा, ओहली और मुंजला धार पहाड़ी इलाकों में केंद्रित है और आज सुबह ही अतिरिक्त बल भेजा गया है।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने ड्रोन और खोजी कुत्तों को तैनात करते हुए प्रयास तेज कर दिए हैं। आज सुबह एक हेलीकॉप्टर जंगल के ऊपर मंडराता हुआ देखा गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ओहली-कुंटवाड़ा के 02 वीडीजी सदस्य नजीर अहमद और कुलदीप कुमार मवेशी चराते समय ऊपरी इलाकों में लापता हो गए।

यह भी पढ़ें- अपहरण किया और बेरहमी से मार डाला, सुरक्षा गार्ड्स की हत्या के बाद सातवें आसमान पर जम्मू-कश्मीर की जनता का आक्रोश

प्रवक्ता ने बताया कि बाद में उनके शवों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं और परिवार के सदस्यों ने उनकी पहचान की पुष्टि की है। अधिकारियों ने बताया कि अहमद और कुमार अधवारी के मुंजला धार जंगल में मवेशी चराने गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे।

परिजन बोले- वह गांव का रक्षक था

आतंकवादियों द्वारा उनके अपहरण और उसके बाद हत्या की खबरों के बीच पुलिस की टीमें उन्हें खोजने के लिए फैल गईं। कुमार के भाई पृथ्वी ने पीटीआई को बताया कि मेरे भाई और नजीर को आतंकवादियों ने अगवा कर लिया और उनकी हत्या कर दी। वे गांव के रक्षा रक्षक थे और हमेशा की तरह मवेशी चराने गए थे।

उन्होंने कहा कि परिवार गहरे सदमे में है क्योंकि कुमार की हत्या उनके पिता अमर चंद की एक सप्ताह पहले ही हुई मौत के बाद हुई है। नाम न बताने की शर्त पर एक स्थानीय सूत्र ने बताया कि गांव को हत्याओं के बारे में तब पता चला जब आतंकवादियों ने पीड़ितों के फोन का इस्तेमाल करके उनकी हत्या की तस्वीरें साझा कीं।

पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद की शाखा कश्मीर टाइगर्स ने हत्याओं की जिम्मेदारी ली और पीड़ितों की आंखों पर पट्टी बंधी तस्वीरें साझा कीं।

जम्मू के क्षेत्रों में बढ़ गई आतंकी वारदातें

किश्तवाड़ के साथ-साथ जम्मू क्षेत्र के अन्य जिलों जैसे राजौरी, पुंछ, रियासी, उधमपुर, डोडा और कठुआ में इस साल आतंकवादी हमलों में बढ़ोतरी देखी गई है जिसका श्रेय सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा पार के आकाओं द्वारा अन्यथा शांतिपूर्ण क्षेत्र में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के प्रयासों को दिया है।

इस बीच, शुक्रवार को किश्तवाड़ के विभिन्न इलाकों में लोगों ने हत्याओं के विरोध में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय लोगों में विश्वास बहाल करने के लिए हत्याओं में शामिल आतंकवादियों को तुरंत खत्म करने की मांग की। सैकड़ों लोग जिले के द्राबशल्ला इलाके में एकत्र हुए, टायर जलाए और सड़कें जाम कीं।

यह भी पढ़ें- 'उमर अब्दुल्ला तो दूर... इनकी पीढ़ियों के भी बस की बात नहीं'; अनुच्छेद 370 की बहाली पर BJP नेता सुनील शर्मा की खरी-खरी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।