Move to Jagran APP

Vegetable Price Hike: महंगी हुई सब्जियों ने बिगाड़ा रसोई का बजट, 100 पार कर गया टमाटर; जानिए कब मिलेगी राहत

Vegetable Price Hike मानसून आने के साथ ही सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। टमाटर तो 100 रुपये को पार कर गया है। हिमाचल प्रदेश में तेज वर्षा से टमाटर की फसल चौपट होना इसका बड़ा कारण है। एक माह बाद जब जम्मू के पहाड़ी इलाकों से सब्जियां आने लगेंगी तब कहीं सब्जियों के दाम कम होने की संभावना है।

By guldev raj Edited By: Rajiv Mishra Updated: Mon, 15 Jul 2024 08:10 AM (IST)
Hero Image
टमाटर के दाम में हुई भारी बढ़ोत्तरी (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, जम्मू। बरसात का मौसम शुरू होते ही जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं इस मौसम में महंगी हुई सब्जियों ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड दिया है। एक हफ्ते में टमाटर का दाम 80 रुपये प्रति किलो से 100 रुपये पार कर गया है।

इस समय बाजार में टमाटर के दाम 100-120 रुपये में मिल रहा है। बाकी सब्जियां भी 40 रुपये ऊपर ही बिक रही हैं, हालांकि इनके दाम एक हफ्ते पहले जितने थे, अब भी कमोवेश उतने ही बने हुए हैं।

एक हफ्ते में 20 रपये बढ़ गए दाम

टमाटर के दाम बढ़ने के पीछे हिमाचल प्रदेश में आए दिन हो रही वर्षा को बताया जा रहा है। कई इलाकों में मूसलधार वर्षा होने से टमाटर की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है। यही वजह है कि वहां से टमाटर की आवक बहुत कम हो जाने से एक हफ्ते में इसके दाम 20 रुपये बढ़ गए हैं।

जम्मू के पहाड़ी इलाकों में अभी टमाटर की फसल नहीं तैयार हुई है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश और पंजाब से भी टमाटर की आवक कम होने से इसके दाम आसमान छूने लगे हैं।

सब्जी मंडी  में टमाटर की आवक कम हुई

व्यापारियों का कहना है कि जम्मू जिले के पहाड़ी इलाकों से कुछ दिनों में टमाटर आने लगेगा। इसके बाद ही इसके दाम में कमी आएगी। इस समय दूसरे राज्यों से प्रतिदिन 8-10 ट्रक टमाटर ही नरवाल सब्जी मंडी पहुंच रहा है।

वहीं, पहाड़ों से एक ही ट्रक टमाटर आ रहा है। सामान्य दिनों के मुकाबले टमाटर समेत अन्य सब्जियों की आवक में करीब 50 प्रतिशत कमी आई है।

नरवाल सब्जी मंडी के थोक व्यापारी रमेश शर्मा का कहना है कि एक माह बाद जब स्थानीय सब्जियां मंडी में आने लगेंगी तो दाम कम होंगे।

इन सब्जियों के दाम में भी उछाल

अन्य सब्जियां भी काफी महंगी हैं, जिससे आम आदमी की थाली से सब्जियां गायब होने लगी हैं। इस समय फलियां और शिमला मिर्च 80-100 रुपये, गोभी 80 रुपये, बैगन, घिया व अरबी 60 रुपये, आलू 40 रुपये, जबकि प्याज 40-50 रुपये में बिक रहा है। इससे लोगों का रसोई का बजट बिगड़ गया है।

थाली से दाल के बाद गायब हुई सब्जियां

त्रिकुटा नगर की रहने वाली गुड़िया ने बताया कि एक समय था कि जो लोग दाल नहीं खा पाते थे, वे सब्जियों का भरपूर सेवन करते थे, क्योंकि वे सस्ती होती थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब दाल तो महंगी है ही, सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं।

ऐसे में आम आदमी की थाली से सब्जियां गायब हो गई हैं। अब तो लोग सब्जियों को अचार की तरह खा रहे हैं। दिहाड़ी लगाने वालों के लिए सबसे बुरे दिन चल रहे हैं, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है।

यह भी पढ़ें- Vegetable Price Hike: पहले गर्मी और अब बारिश की मार से बढ़ गए सब्जियों के भाव, आगे भी नरमी के नहीं हैं कोई आसार

इस समय टमाटर तो 100 रुपये से भी महंगा बिक रहा है। एक आम आदमी जिसकी दिहाड़ी ही 500 रुपये है, वह भला टमाटर कैसे खरीद पाएगा। उसे तो दूसरी सब्जियां भी लेनी होती हैं। ऐसा लगता है कि सब्जी खरीदना अब गरीब लोगों के बस की बात ही नहीं रही। सरकार को चाहिए कि दाम पर नियंत्रण लगाने के लिए तुरंत कदम उठाए। महंगी सब्जी बेचने वालों पर भी सख्ती होनी चाहिए।

-संदीप परिहार, जानीपुर

यह भी पढ़ें- Vegetable Price: टमाटर-प्याज समेत अन्य सब्जियों की कीमतों पर आया अपडेट, अभी और चढ़ेंगे इनके भाव; जानें कब मिलेगी राहत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।