Move to Jagran APP

Jammu Kashmir: साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर तवी नदी में बनेगा वाटरफॉल, घाटी की खूबसूरती में लगेगा चार चांद

Jammu Kashmir Newsजम्मू स्मार्ट सिटी के तहत इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है और जम्मू नगर निगम को इसमें कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है। तवी रिवर फ्रंट व कृत्रिम झील के साथ यह वाटरफॉल शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाएगा।

By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Fri, 05 May 2023 07:52 AM (IST)
Hero Image
साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर तवी नदी में बनेगा वाटरफॉल
जम्मू, अंचल सिंह। मंदिरों के शहर जम्मू में पर्यटकों को लुभाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयास के बीच अब जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड (जेएससीएल) की तरफ से तवी नदी में वाटरफॉल बनाया जाएगा। यह वाटरफॉल 1.75 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा। जम्मू कश्मीर में अपनी तरह यह पहला वाटरफॉल होगा। तवी नदी पर बने दोनों पुलों के बीच नदी के एक किनारे इस वाटरफॉल को बनाने की तैयारी की जा रही है। सरकार ने इसके लिए मंजूरी दे दी है और तकनीकी मंजूरी की प्रक्रिया जारी है।

उम्मीद की जा रही है कि अगले एक-दो महीने में इस प्रक्रिया को पूरा कर काम शुरू कर लिया जाएगा। जम्मू स्मार्ट सिटी के तहत इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है और जम्मू नगर निगम को इसमें कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है। तवी रिवर फ्रंट व कृत्रिम झील के साथ यह वाटरफॉल शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाएगा। हर साल माता वैष्णो देवी के दर्शन करने लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इन पर्यटकों को जम्मू में रोकने के लिए ऐसे प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है।

रंगीन रोशनी में झिलमिलाता दिखेगा नदी की पानी

इस वाटरफॉल में तवी नदी का पानी लिफ्ट किया जाएगा और फिर यह पानी वाटरफॉल से दोबारा तवी नदी में गिरेगा। तवी के दोनों पुल के अलावा दूर-दूर से यह वाटरफॉल दिखेगा और हर किसी को आकर्षित करेगा। वाटरफॉल की लंबाई 100 फुट रहेगी और इस पर 1.75 करोड़ रुपये की लागत आएगी। वाटरफॉल के बीच में रंग-बिरंगी रोशनी लगाई जाएंगी, जिसकी रोशनी में पानी झिलमिलाता नजर आएगा।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया था शिलान्यास

तवी रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पिछले साल 12 फरवरी को किया था। इस पर 194.7 करोड़ रुपये खर्च होंगे। दिल्ली की श्री बालाजी इंजिकांस कंपनी इस काम को दो चरणों में पूरा करेगी। पहले चरण में 156.38 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें तवी नदी के बाईं ओर 74 करोड़ और दाईं ओर 81 करोड़ से काम होगा। प्रोजेक्ट का पूरा क्षेत्र 353 कनाल है। इसमें दाईं तरफ 179 कनाल, बाईं तरफ का क्षेत्र 47.39 कनाल है। सेंट्रल आइलैंड 126.14 कनाल में फैला हुआ है। फिलहाल तवी के दोनों किनारों पर जोरशोर से काम जारी है।

जम्मू की सुंदरता में लगेगा चार चांद

यह वाटरफॉल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की शोभा तो बढ़ाएगा ही, पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा। कुछ औपचारिकताएं शेष बची हैं, जिन्हें पूरा कर जल्द ही काम शुरू करवा दिया जाएगा। जम्मू कश्मीर में इस तरह का पहला वाटरफॉल बनने जा रहा है। -राहुल यादव, सीईओ, जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड व निगम आयुक्त

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।