'जम्मू-कश्मीर में जल्द से जल्द चुनाव कराने के लिए हम प्रतिबद्ध', CEC राजीव कुमार बोले- 9 पार्टियों से कर चुके हैं मुलाकात
Jammu Kashmir News मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हम किसी भी ताकतों को चुनाव को पटरियों से उतारने नहीं देंगे। हम जम्मू-कश्मीर में जल्द से जल्द चुनाव कराने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। हम सुकून के साथ चुनाव संपन्न कराना चाहते हैं। सभी राजनीतिक दल जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर तैयार है। हम भी पूरी तरह से तैयार हैं।
जागरण संवाददाता, जम्मू। समय सही है, लेकिन अभी तय नहीं है कि चुनाव कब होगा। यह लब्बोलुआब है जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने आए केंद्रीय चुनाव आयोग के दो दिवसीय दौरे का। शुक्रवार को दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू कश्मीर में चुनाव के लिए आयोग और स्थानीय प्रशासन पूरी तरह तैयार है।
किसी को चुनाव में बाधा नहीं डालने दी जाएगी और न सुरक्षा परिस्थियों की आड़ मे चुनाव टाला जाएगा। बस, दिल्ली में हम यहां के सुरक्षा परिदृश्य और सुरक्षाबलों की तैनाती का आकलन करेंगे, उसके बाद बताएंगे कि चुनाव कब होंगे।
केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर में पहली बार होंगे विधानसभा चुनाव
उल्लेखनीय है कि सर्वाोच्च न्यायालय ने जम्मू कश्मीर में 30 सितंबर 2024 से पूर्व विधानसभा के गठन का निर्देश दिया है। जम्मू कश्मीर में अंतिम बार विधानसभा चुनाव 2014 में हुआ था। उस समय जम्मू-कश्मीर एक पूर्ण राज्य था।वर्ष 2018 में तत्कालीन राज्य सरकार गिर गई थी और जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू करना पड़ा था। उसके बाद पांच अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर राज्य दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर व लद्दाख में पुनर्गठित हो गया। केंद्र शासित जम्मू कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होंगे।
विधान सभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू
जम्मू कश्मीर में विस चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में भारतीय चुनाव आयोग का एक प्रतिनिधिमंडल गत गुरुवार को प्रदेश के दौरे पर आया था। आज शाम को ही आयोग का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली लौटा है।संबधित अधिकारियों और सुरक्षा एवं प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों के साथ चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेने बाद पत्रकारों से बातचीत में राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम के तहत विभिन्न संवैधानिक प्रविधान दिसंबर 2023 में ही पूरी तरह जम्मू कश्मीर मे लागू हुए हैं और उसके बाद ही यहां सही मायनों में विस चुनाव की प्रक्रिया को शुरू किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।