रामबन में सेना ने तबाह किया आतंकी ठिकाना, जंगल से मिला हथियारों का जखीरा; AK-47 मैगजीन समेत जब्त हुई चीनी-पाकिस्तानी ग्रेनेड
सुरक्षाबलों रामबन जिले में तलाशी अभियान चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को हथियार गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। 7.62 मिमी कारतूस के 113 राउंड तीन एके -47 मैगजीन 7.62 मिमी स्नाइपर राइफल के सात राउंड पिका राइफल के पांच राउंड और 9 मिमी के दो कारतूस बरामद किए गए हैं। तीन चीनी ग्रेनेड और एक पाकिस्तानी ग्रेनेड भी बरामद हुए।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sat, 25 Nov 2023 09:38 AM (IST)
पीटीआई, बनिहाल/जम्मू। weapons cache recovered in Ramban: जम्मू और कश्मीर में आतंकियों का सफाया करने के लिए भारतीय सेना के जवानों ने और पुलिस ने ताबड़तोड़ ऑपरेशन चलाया हुआ है। कालाकोट जंगल में बड़े पैमाने पर अभी भी तलाशी अभियान चल रहा है तो वहीं दो आतंकवादी ढेर कर दिए गए हैं।
वहीं, अब सुरक्षाबलों को रामबन में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। दरअसल, सुरक्षाबलों रामबन जिले में तलाशी अभियान चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है।
रामबन में हथियारों का जखीरा बरामद
सुरक्षाबलों को रामबन के सरनियाल के वन क्षेत्र में हथियारों का जखीरा होने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर तलाशी अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान 7.62 मिमी कारतूस के 113 राउंड, तीन एके -47 मैगजीन, 7.62 मिमी स्नाइपर राइफल के सात राउंड, पिका राइफल के पांच राउंड और 9 मिमी के दो कारतूस बरामद किए गए हैं।तीन चीनी ग्रेनेड भी हुए बरामद
अधिकारियों ने बताया कि टीम ने तीन चीनी ग्रेनेड, एक पाकिस्तानी ग्रेनेड, दो बैरल ग्रेनेड लॉन्चर, डेटोनेटर और फ़्यूज़, एक एफएम ट्रांसरिसीवर, एक पिका बेल्ट और 300 ग्राम विस्फोटक भी बरामद किया है। वहीं, अब इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी गई है।यह भी पढ़ें- Rajouri Encounter: जीवन रक्षक दवा, गर्म कपड़े, तिरपाल और जूते... मास्टर प्लान के साथ जंगल में रहने आए थे आतंकी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।