Weather Update: पर्यटकों का इंतजार खत्म! कश्मीर में अगले चार दिन तक यहां होगी बर्फबारी; सफेद चादर में नजर आएंगे पहाड़
Jammu-Kashmir Weather Update जम्मू और कश्मीर में लंबे समय से चले आ रहे शुष्क दौर का अंत जल्द हो सकता है। कश्मीर में शनिवार को पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। देर शाम को ऊंचाई वाली पर्वतीय चोटियों पर हल्की बर्फबारी (Snowfall in Kashmir) हो सकती है। इसके बाद अगले चार दिन कश्मीर के कई स्थानों पर काफी बारिश (Rain in Kashmir) और बर्फबारी होने की संभावना है।
जागरण संवाददाता, जम्मू। Jammu-Kashmir Weather Update: जम्मू और कश्मीर में लंबे समय से चले आ रहे शुष्क दौर का अंत जल्द हो सकता है।
बादल छाए रहने से कश्मीर में रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। अगले कुछ दिनों में छिटपुट स्थानों पर बारिश और बर्फबारी का अनुमान है।
कश्मीर में अगले चार दिन तक बारिश-बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कश्मीर में शनिवार को पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। देर शाम को ऊंचाई वाली पर्वतीय चोटियों पर हल्की बर्फबारी (Snowfall in Kashmir) हो सकती है।इसके बाद अगले चार दिन कश्मीर के कई स्थानों पर काफी बारिश (Rain in Kashmir) और बर्फबारी होने की संभावना है। इधर, जम्मू में वीरवार को दोपहर बाद हल्की धूप निकल आई, किंतु शीत लहर जारी रही।
कश्मीर में इन स्थानों पर होगी बर्फबारी
मौसम विभाग ने कहा कि कश्मीर समेत जम्मू संभाग के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इससे वर्षा और हिमपात के आसार बन गए हैं।#WATCH | Light snowfall in higher reaches of Tulail Valley in Gurez of Jammu & Kashmir pic.twitter.com/dTVNPjsdE3
— ANI (@ANI) January 26, 2024
विशेष रूप से 28-31 जनवरी तक सिंथन दर्रा, मुगल रोड, साधना और राजदान दर्रा और जोजिला जैसे ऊंचे इलाकों और महत्वपूर्ण दर्रों पर काफी हिमपात हो सकता है। इससे सड़कें आशिंक रूप से बंद हो सकती हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।