Mirwaiz Umar: मीरवाइज के पिता को आतंकियों ने भून डाला था, फिर भी सुरक्षाबलों के खिलाफ उगलते रहे जहर
ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेन्स के चेयरमैन मीरवाइज मौलवी उमर फारूक चार सालों की नजरबंदी के बाद आज शुक्रवार 22 सितंबर 2023 को मुक्त हुए हैं। उन् पर आतंकी हमले का अदेंशा देखते हुए नजरबंद किया गया था। उमर फारूक विश्व के 10 प्रभावशाली मुस्लिम नेताओं की सूची में शामिल हैं। उन्हें कभी भी सियासत में आना पसंद नहीं था लेकिन पिता की हत्या के बाद उन्हें सियासत में आना पड़ा।
By Preeti GuptaEdited By: Preeti GuptaUpdated: Fri, 22 Sep 2023 05:32 PM (IST)
नवीन नवाज, जम्मू। Mirwaiz Maulvi Umar Farooq: कश्मीर की ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में शुक्रवार को चार साल बाद ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन मीरवाइज मौलवी उमर फारूक नमाज-ए-जुम्मा अदा करने के लिए आए। वह अगस्त 2019 से अपने घर में नजरबंद (House Arrest) थे। कश्मीर की अलगाववादी सियासत (Separatist Politics) में अच्छा खासा प्रभाव रखने वाले मीरवाइज मौलवी उमर फारूक 23 मार्च 1973 को तत्कालीन मीरवाइज मौलवी फारूक अहमद के घर पैदा हुए थे।
उमर फारूक के पिता को आतंकियों ने उतारा मौत के घाट
श्रीनगर के एक मिशनरी स्कूल में शुरुआती पढ़ाई करने वाले उमर फारूक ने इस्लामिक स्टडीज में मास्टर्स डिग्री प्राप्त की है। उनके पिता मीरवाइज मौलवी फारूक को हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों ने 21 मई 1990 को उनके घर में ही मौत के घाट उतार दिया था। पिता के देहांत के बाद उमर फारूक को कश्मीर का मीरवाइज नियुक्त किया गया और वह जामिया मस्जिद के प्रमुख इमाम बने।
सर्वसम्मति से चैयरमैन बने फारूक
साल 1993 में कश्मीर में विभिन्न अलगाववादी संगठनों ने मिलकर जब हुर्रियत कॉन्फ्रेन्स का गठन किया तो उसे मीरवाइज मौलवी उमर फारूक की अहम भूमिका रही। उस समय हुर्रियत में लगभग 30 छोटे बड़े अलगाववादी दल शामिल थे और मीरवाइज मौलवी उमर फारूक को सर्वसम्मति से उसका चेयरमैन बनाया गया।विश्व के 10 प्रभावशाली मुस्लिम नेताओं की लिस्ट में शामिल हैं उमर
मौलवी उमर फारूक को विश्व के 10 प्रभावशाली मुस्लिम नेताओं की सूची में भी शामिल किया गया है। मीरवाइज मौलवी उमर फारूक की पत्नी शीबा मसूदी मूलत: कश्मीरी हैं, लेकिन उनका परिवार अमेरिका जाकर बस गया है। वह अमेरिकी नागरिक हैं और साल 2002 में मीरवाइज के साथ शादी के लगभग सात साल बाद 2009 में नियमों की अनदेखी कर उन्हें भारतीय नागरिकता प्रदान की गई।उमर फारूक पर करोड़ों की संपत्ति रखने का आरोप
मीरवाइज मौलवी उमर फारूक से आतंकी फंडिंग और हवाला मामले में भी कई बार पूछताछ हो चुकी है। उन पर न सिर्फ कश्मीर घाटी में बल्कि दिल्ली समेत देश के विभिन्न हिस्सों और दुबई में भी करोड़ों रूपये मूल्य की संपत्ति रखने का आरोप है। साल 2019 में जब मीरवाइज मौलवी उमर फारूक को उनके घर में नजरबंद किया गया था तो उस समय उनके घर से एक 40 फुट ऊंचा एंटिना जो इंटरनेट की निर्बाध सेवा प्रदान करता था और एक हॉटलाइन जिससे वह कथित तौर पर पाकिस्तान में सीधा संवाद करते थे, बरामद किए जाने का दावा किया गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।