Shagun Parihar: कौन है शगुन परिहार, आतंकी हमले में हुई थी पिता-चाचा की मौत; BJP के टिकट पर किश्तवाड़ से भरा नामांकन
भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू संभाग की किश्तवाड़ विधानसभा सीट से शगुन परिहार को टिकट दिया है। शगुन स्वर्गीय भाजपा नेता अनिल परिहार की भतीजी हैं। साल 2021 में उनके पिता और चाचा की एक आतंकी हमले में मौत हो गई थी। आज शगुन ने किश्तवाड़ से नॉमिनेशन भरा। उन्होंने कहा कि किश्तवाड़ के भाई बहन और बुजुर्ग मेरा समर्थन करेंगे और बड़ी संख्या में वोटों से जीताएंगे।
पीटीआई, किश्तवाड़। किश्तवाड़ से भाजपा प्रत्याशी 29 वर्षीय शगुन परिहार (Shagun Parihar) ने नॉमिनेशन कर दिया है। सभी समुदायों के विकास के लिए काम करने की कसम खाते हुए उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शांति, सुरक्षा, रोजगार और महिला सशक्तिकरण पहाड़ी जिले के उत्थान की दिशा में वह काम करेंगी।
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा घोषित पहली लिस्ट में 15 उम्मीदवार शामिल थे। इनमें शगुन परिहार (Shagun Parihar) का नाम भी था। दक्षिण कश्मीर की आठ सीटों पर 18 सितंबर को पहले चरण में मतदान होना है।
इस चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त थी। किश्तवाड़ (Kishtwar) में रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा उम्मीदवार ने संवाददाताओं बातचीत की।
शगुन परिहार ने कहा...
किश्तवाड़ के लोगों के प्यार ने मुझे अपना नामांकन दाखिल करने के लिए प्रेरित किया है। मुझे अपनी जीत परपूरा भरोसा है। मुझे यह भी यकीन है कि किश्तवाड़ के भाई, बहन और बुजुर्ग मेरा समर्थन करेंगे और बड़ी संख्या में वोटों से मेरी जीत सुनिश्चित करेंगे।
कौन हैं शगुन परिहार
किश्तवाड़ से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार (Who is Shagun Parihar) इलेक्ट्रॉनिक्स में डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहीं हैं। एक नवंबर, 2018 को जम्मू संभाग के किश्तवाड़ में शगुन के पिता अजीत परिहार और उनके चाचा तथा वरिष्ठ भाजपा नेता व तत्कालीन सचिव अनिल परिहार की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Election 2024: नेकां-कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर मतभेद, शीर्ष नेता करेंगे विचार विमर्श
पिता और चाचा को खोने के बाद उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह जनादेश सिर्फ उनके परिवार के लिए नहीं, बल्कि क्षेत्र के सभी बलिदानियों के परिवारों के लिए है। परिहार ने देश और पार्टी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के परिवारों को सम्मानित करने के लिए भाजपा का आभार व्यक्त किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।