Jammu News: 'बेकसूर हैं मेरे पति' पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी पर पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल, लगाए गंभीर आरोप
मनी लांड्रिंग मामले में पूर्व मंत्री लाल सिंह की गिरफ्तार हो चुके हैं। अब उनकी पत्नी कांता अंडोत्रा ने नरवाल स्थित ईडी कार्यालय के बाहर समर्थकों के साथ जमकर बवाल काटा। साथ ही ईडी पर सरकार के कहने पर कार्रवाई का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लाल सिंह को जब पकड़ा तब वह अपने एक दोस्त के घर खाना खाने गए थे। अधिकारियों ने उन्हें खाना तक खाने नहीं दिया।
By lalit kEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Wed, 08 Nov 2023 04:00 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जम्मू ।(Lal Singh arrested in laundering case) मनी लांड्रिंग मामले में पूर्व मंत्री लाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी कांता अंडोत्रा ने नरवाल स्थित ईडी कार्यालय के बाहर समर्थकों के साथ जमकर हंगामा किया।
पत्रकारों से बात करते हुए वह रो पड़ी। कांता ने अपने पति लाल सिंह को बेकसूर बताया और कहा कि वह राजनीति का शिकार हुए हैं। ईडी ने केंद्र सरकार के दबाव में लाल सिंह को गिरफ्तार किया है।
जिस आरबी एजुकेशन ट्रस्ट पर मनी लांड्रिंग का आरोप लगा है उस ट्रस्ट से लाल सिंह का कोई लेना-देना हीं नहीं है। इस ट्रस्ट में कांता और उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Jammu: मनी लांड्रिंग मामले में लाल सिंह से फिर पूछताछ, कार्रवाई होने तक ईडी कार्यालय के बाहर पत्नी-बेटा रहे मौजूद