Move to Jagran APP

Katra Navratra Festival 2022: अखिल भारतीय भेंट प्रतियोगिता के विजेता को मिलेगा इनाम में तीन लाख रुपये का सोना

आगामी 26 सितंबर से शुरू हो रहे पवित्र शरदीय नवरात्रों के उपलक्ष्य में आधार शिविर कटड़ा में शुरू होने जा रहे भव्य नवरात्रा महोत्सव के अंतर्गत प्रमुख अखिल भारतीय भेंट प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस प्रसिद्ध प्रतियोगिता में बतौर जज बॉलीवुड की प्रसिद्ध हस्तियां शामिल होंगी।

By vikas abrolEdited By: Vikas AbrolUpdated: Sat, 24 Sep 2022 05:46 PM (IST)
Hero Image
मां वैष्णो देवी का दरबार रंग-बिरंगे देशी-विदेशी फूलों से सज चुका है।
कटड़ा, राकेश शर्मा। आगामी 26 सितंबर से शुरू हो रहे पवित्र शरदीय नवरात्रों के उपलक्ष्य में आधार शिविर कटड़ा में शुरू होने जा रहे भव्य नवरात्रा महोत्सव के अंतर्गत प्रमुख अखिल भारतीय भेंट प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस प्रसिद्ध प्रतियोगिता में बतौर जज बॉलीवुड की प्रसिद्ध हस्तियां शामिल होंगी।

अखिल भारतीय भेंट प्रतियोगिता कमेटी के प्रधान राकेश वज़ीर ने बताया कि अखिल भारतीय भेट प्रतियोगिता के मेगा़फाइनल में बतौर जज बॉलीवुड की प्रसिद्ध हस्तियां शामिल होंगी। इनमें प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक तथा वीनस टेप्स एंड रिकॉर्ड के सीईओ गणेश जैन, केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के पूर्व प्रमुख व निर्माता-निर्देशक पहलाज निहलानी, प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक गोवर्धन तलवानी आदि प्रमुख हैं। जो आगामी 4 अक्टूबर को प्रतियोगिता के मेगा़फाइनल में बतौर जज शामिल होंगे। वज़ीर ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ आगामी 26 सितंबर को कटड़ा के योग आश्रम परिसर में मुख्य सचिव डॉ अरुण कुमार मेहता दीप प्रज्वलित कर करेंगे। इसके साथ ही 9 दिनों तक यानी कि आगामी 4 अक्टूबर तक यह प्रतियोगिता जारी रहेगी।

प्रतियोगिता के मेगा़फाइनल विजेता को एक ओर जहां 3 लाख रु का सोना बतौर इनाम दिया जाएगा तो दूसरी ओर वीनस टेप्स एंड रिकॉर्ड कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट के तौर पर सीधे बॉलीवुड में प्रवेश मिलेगा। वही दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रतियोगी को एक लाख रु का सोना दिया जाएगा जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतियोगी को 50 हज़ार रु का सोना दिया जाएगा।यह सभी सोना श्राइन बोर्ड द्वारा दिया जाएगा। प्रतियोगिता के राउंड 26 सितंबर से लेकर आगामी 1 अक्टूबर तक जारी रहेंगे। प्रतिदिन करीब 15 प्रतियोगी भाग लेंगे। ग्राउंड में पहले स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को ₹10 हज़ार का इनाम दिया जाएगा जबकि दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 5000 व ₹3000 का इनाम दिया जाएगा। वही प्रतिदिन होने वाले राउंड में विजेता प्रतिभागी सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश करेगा जबकि दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगे।

राकेश वज़ीर ने बताया कि इच्छुक गायक मोबाइल नंबर 94199 15907 पर संपर्क कर सकता है और योग आश्रम के परिसर में ही आगामी 26 सितंबर से भाग लेने वाले प्रतिभागियों के ऑडिशन शुरू हो जाएंगे। ऑडिशन में पास होने वाला प्रतिभागी ही इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। वही इस प्रसिद्ध प्रतियोगिता में गेस्ट के तौर पर देश के प्रसिद्ध गायक उपस्थित रहेंगे जिनमें नूरा सिस्टर, हंस राज हंस आदि के अलावा अन्य नामों पर विचार विमर्श किया जा रहा है। जिन्हें जल्द ही फाइनल किया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।