Snowfall In Kashmir : कश्मीर के पहाड़ों पर सर्दियों की पहली बर्फबारी, गुलमर्ग, सोनमर्ग और युसमर्ग में हुआ हिमपात
Snowfall In Kashmir गुलमर्ग में दो से चार इंच ताजा बर्फ की चादर बिछ गई है जबकि बाकी ऊपरी इलाके भी बर्फ की हल्की चादर से ढक गए हैं। इधर श्रीनगर समेत निचले इलाकों में तो मौसम शुष्क रहा लेकिन दिनभर बादलों और धूप के बीच खेल जारी रहा।
By Rahul SharmaEdited By: Updated: Sat, 25 Sep 2021 02:34 PM (IST)
श्रीनगर, जागरण संवाददाता : कश्मीर में सर्दियों के मौसम ने दस्तक दे दी है। गुलमर्ग, सोनमर्ग, श्री अमरनाथ गुफा और युसमर्ग समेत वादी के सभी ऊपरी इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी हुई। पहाड़ों पर हुए हिमपात से तापमान भी सामान्य से नीचे चला गया है। हालांकि मौमस विभाग ने अगले 48 घंटों तक मौमस शुष्क रहने की संभावना जताई है।
कश्मीर में सितंबर का महीना रुख्सत होते ही सॢदयां दस्तक देना शुरू कर देती हैं। हालांकि अभी सितंबर के चंद दिन बाकी हैं, लेकिन वीरवार शाम को वादी में मौसम ने करवट बदली और गुलमर्ग समेत वादी के सभी ऊंचे इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी हुई। गुलमर्ग व अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला शुक्रवार दूसरे दिन भी रुक-रुककर जारी रहा।
जानकारी के अनुसार, गुलमर्ग में दो से चार इंच ताजा बर्फ की चादर बिछ गई है, जबकि बाकी ऊपरी इलाके भी बर्फ की हल्की चादर से ढक गए हैं। इधर, श्रीनगर समेत निचले इलाकों में तो मौसम शुष्क रहा, लेकिन दिनभर बादलों और धूप के बीच खेल जारी रहा।मौसम विभाग के अनुसार, श्रीनगर में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 0.1 डिग्री कम 26.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्यिस रिकार्ड किया गया। पहलगाम में अधिकतम तापमान सामान्य से 1.2 डिग्री कम 23.8 व न्यूनतम 11.7 डिग्री, गुलमर्ग में सामान्य से 0.9 डिग्री कम 16.4 डिग्री व न्यूनतम 8.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के उप निदेशक डा. मुख्तयार ने कहा कि पहाड़ों पर यह सर्दियों की पहली बर्फबारी है।
श्रीनगर में सुबह-शाम पहने जाने लगे स्वेटर : कश्मीर के ऊपरी इलाकों में तो ठंड बढ़ गई है। साथ ही साथ श्रीनगर शहर में भी सुबह-शाम ठंड का अहसास होने लगा है। लोगों ने सुबह और शाम को स्वेटर व अन्य गरम कपड़े पहनना शुरू कर दिए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।