Move to Jagran APP

Jammu Kashmir News: लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही 33 डॉक्टरों के तबादले, जानें किसे कहां मिली पोस्टिंग?

जम्मू कश्मीर सहित देशभर में लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। इसी बीच स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग जम्मू ने 33 डॉक्टरों के तबादले किए हैं। डॉ. सिम्मी स्वास्थ्य विभाग में सह निदेशक के पद पर तैनात हुई हैं। डा. नजीर अहमद को नेशनल हेल्थ मिशन में भेजा गया है। इस लेख के माध्यम से जानिए किसे कहां पोस्टिंग मिली है।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Sun, 17 Mar 2024 12:30 PM (IST)
Hero Image
Jammu News: 33 डॉक्टरों के तबादले, डा. सिम्मी स्वास्थ्य विभाग में सह निदेशक। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, जम्मू। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में शनिवार को 33 चिकित्सा अधिकारियों के तबादले व नियुक्तियां (Jammu 33 Doctors Transferred) हुई हैं। विभाग के प्रशासनिक सचिव की ओर से जारी आदेश के अनुसार एसएमजीएस अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर स्टोर डा. सिम्मी वर्मा को स्वास्थ्य विभाग में सह निदेशक, डा. आसिफ जान को जेएलएनएम अस्पताल का उपचिकित्सा अधीक्षक नियुक्त किया है। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजौरी डा. मनोहर राणा को राजौरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।

डा. ध्रुव जी रैना को स्टेट मलेरियालोजिस्ट नियुक्त

डा. ध्रुव जी रैना को स्टेट मलेरियालोजिस्ट नियुक्त किया। डा. लीला देवी को सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अखनूर, डा. इंद्रपाल सिंह को सीएचसी सुंदरबनी, डा. शहजादा साजिद को उप जिला अस्पताल सीर मट्टन, डा. रजनी गुप्ता को गांधीनगर अस्पताल, डा. कमल गुप्ता को जिला अस्पताल सांबा, डा. शकील अहमद को एक्सीडेंटल अस्पताल घगवाल, डा. मनीष कुमार शर्मा को जिला अस्पताल रामबन, डा. जागृति सिंह को सरवाल अस्पताल।

डा. नहीम अख्तर को न्यूटाइप प्राथमिक चिकित्सा केंद्र नगरोटा

डा. श्वेता शर्मा को गांधीनगर अस्पताल, डा. मोहम्मद फारूक मलिक को राजीव गांधी अस्पताल, डा. नहीम अख्तर को न्यूटाइप प्राथमिक चिकित्सा केंद्र नगरोटा, डा. अंजु शर्मा को अर्बन हेल्थ सेंटर बाहु फोर्ट, डा. मोहम्मद अल्ताफ हुसैन को सीएचसी द्रहाल, डा. इमरान हबीब को उप जिला अस्पताल उरी, डा. तरूण शर्मा को ट्रामा सेंटर ऊधमपुर में नियुक्त किया है। डा. भानू महाजन को सीएचसी मढ़, डा. पूनम भरद्वाज को पीएचसी पुरमंडल।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: इस सीट से गुलाम नबी आजाद या उनका बेटा लड़ सकता है लोकसभा का चुनाव

डा. इमरान मलिक को डेंटल कॉलेज जम्मू

डा. नजीर अहमद डार को डेपुटेशन पर नेशनल हेल्थ मिशन में भेजा है। डा. अंजलि गुप्ता को पीएचसी गोल गुजराल, डा. कीर्ति चलोत्रा को सीएचसी हीरानगर, डा. पल्लवी शर्मा को सीएचसी परोल, डा. पाली पंडयाल को पीएचसी डलोरी, डा. नसीम चौहान को गांधीनगर जम्मू, डा. इश्तयाक अहमद ख्वाजा को जिला अस्पताल पुलवामा, डा. इमरान मलिक को डेंटल कॉलेज जम्मू।

डा. सलमा परवीण को डेपुटेशन पर जम्मू-कश्मीर मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन, डा. रशीदा बेगम को पीएचसी चिंता, डा. ललित चंद्र जुत्शी को राजीव गांधी अस्पताल जम्मू और डा. अख्तर हुसैन को नेशनल हेल्थ मिशन में भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Lok Sabha Election 2024: जम्मू कश्मीर में कब होंगे विधानसभा चुनाव, CEC राजीव कुमार ने दिया बड़ा अपडेट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।