Lok Sabha Elections: लद्दाख सीट के चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगी महिलाएं, कांग्रेस-भाजपा में कड़ी टक्कर होने की उम्मीद
लद्दाख लोकसभा सीट (Ldakh Lok Sabha Seat) पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है। 26 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी। जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 3 मई तय है। इस सीट पर पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या लगभग बराबर है। माना जा रहा है कि इस बार के चुनाव में महिलाएं अहम भूमिका निभाएंगी। अभी तक किसी दल ने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। लद्दाख (Ladakh News) के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद क्षेत्र में पहली बार हो रहे संसदीय चुनाव में उम्मीदवारों का भाग्य तय करने में महिलाओं की अहम भूमिका रहेगी। चुनाव को लेकर क्षेत्र में महिलाओं का जोश मतदान प्रतिशत भी बढ़ाएगा। लद्दाख संसदीय क्षेत्र में इस बार पुरुष व महिला मतदाताओं की संख्या लगभग बराबर है।
लद्दाख में इस बार कोई ट्रांसजेंडर मतदाता नहीं
क्षेत्र में कुल 1,84,268 मतदाताओं में से 92,442 पुरुष व 91,826 महिला मतदाता हैं। इसके साथ क्षेत्र में पहली बार वोट डालने जा रहे युवा मतदाताओं की संख्या 7462 है। क्षेत्र में अस्सी साल से उपर के वरिष्ठ नागरिकों की संख्या 1570 है। इसके साथ 1123 दिव्यांग मतदाता हैं। इस बार लद्दाख में कोई ट्रांसजेंडर मतदाता नहीं है।
लद्दाख में हो रहे लोकसभा चुनाव (Ladakh Lok Sabha Elections) में पहली बार वोट डालने जा रही लेह की चुशोत की आबिदा परवीन का कहना है कि वोट डालना हमारी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी है। लद्दाख की महिलाएं अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करने में हमेशा आगे रहती है।
इस बार भी चुनाव को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह
लद्दाख में चुनाव (Lok Sabha Chunav) में अधिक मतदान प्रतिशत दर्ज होने का कारण भी यही है कि महिलाएं वोट डालने के लिए घर से बाहर निकलने में उत्साह दिखाती हैं। ऐसा कर वे सुनिश्चत करती हैं कि फैसला लेने की प्रक्रिया में उनका पूरा योगदान हो। इस बार भी चुनाव को लेकर महिलाओं में बहुत उत्साह है।
2019 के चुनावों में लद्दाख में 76.4 प्रतिशत हुआ मतदान
केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद हो रहे पहले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस समय क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्य हो रहा है। लद्दाख चुनाव विभाग लोगों के बीच जाकर उन्हें अपना वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहा है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में लद्दाख में 76.4 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में क्षेत्र में 71.40 प्रतिशत मतदान हुआ था।यह भी पढ़ें: Jammu News: LG सिन्हा बोले हमारे शहीद के खून की हर बूंद का लिया जाएगा बदला, DGP बोले गैंगस्टरों के खिलाफ...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।