Move to Jagran APP

Lok Sabha Elections: लद्दाख सीट के चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगी महिलाएं, कांग्रेस-भाजपा में कड़ी टक्कर होने की उम्मीद

लद्दाख लोकसभा सीट (Ldakh Lok Sabha Seat) पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है। 26 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी। जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 3 मई तय है। इस सीट पर पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या लगभग बराबर है। माना जा रहा है कि इस बार के चुनाव में महिलाएं अहम भूमिका निभाएंगी। अभी तक किसी दल ने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं।

By vivek singh Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Thu, 04 Apr 2024 12:23 PM (IST)
Hero Image
Ladakh News: लेह में मतदान के प्रति आयोजित कार्यक्रम में उत्साह दिखाते युवा मतदाता। जागरण
राज्य ब्यूरो, जम्मू। लद्दाख (Ladakh News) के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद क्षेत्र में पहली बार हो रहे संसदीय चुनाव में उम्मीदवारों का भाग्य तय करने में महिलाओं की अहम भूमिका रहेगी। चुनाव को लेकर क्षेत्र में महिलाओं का जोश मतदान प्रतिशत भी बढ़ाएगा। लद्दाख संसदीय क्षेत्र में इस बार पुरुष व महिला मतदाताओं की संख्या लगभग बराबर है।

लद्दाख में इस बार कोई ट्रांसजेंडर मतदाता नहीं

क्षेत्र में कुल 1,84,268 मतदाताओं में से 92,442 पुरुष व 91,826 महिला मतदाता हैं। इसके साथ क्षेत्र में पहली बार वोट डालने जा रहे युवा मतदाताओं की संख्या 7462 है। क्षेत्र में अस्सी साल से उपर के वरिष्ठ नागरिकों की संख्या 1570 है। इसके साथ 1123 दिव्यांग मतदाता हैं। इस बार लद्दाख में कोई ट्रांसजेंडर मतदाता नहीं है।

लद्दाख में हो रहे लोकसभा चुनाव (Ladakh Lok Sabha Elections) में पहली बार वोट डालने जा रही लेह की चुशोत की आबिदा परवीन का कहना है कि वोट डालना हमारी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी है। लद्दाख की महिलाएं अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करने में हमेशा आगे रहती है।

इस बार भी चुनाव को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह

लद्दाख में चुनाव (Lok Sabha Chunav) में अधिक मतदान प्रतिशत दर्ज होने का कारण भी यही है कि महिलाएं वोट डालने के लिए घर से बाहर निकलने में उत्साह दिखाती हैं। ऐसा कर वे सुनिश्चत करती हैं कि फैसला लेने की प्रक्रिया में उनका पूरा योगदान हो। इस बार भी चुनाव को लेकर महिलाओं में बहुत उत्साह है।

2019 के चुनावों में लद्दाख में 76.4 प्रतिशत हुआ मतदान 

केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद हो रहे पहले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस समय क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्य हो रहा है। लद्दाख चुनाव विभाग लोगों के बीच जाकर उन्हें अपना वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहा है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में लद्दाख में 76.4 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में क्षेत्र में 71.40 प्रतिशत मतदान हुआ था।

यह भी पढ़ें: Jammu News: LG सिन्हा बोले हमारे शहीद के खून की हर बूंद का लिया जाएगा बदला, DGP बोले गैंगस्टरों के खिलाफ...

भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद

क्षेत्रफल की दृष्टि से देश के सबसे बड़े निर्वाचन क्षेत्र लद्दाख में राजनीतिक दलों की सरगर्मियां अभी धीमी हैं। किसी भी राजनीतिक दल ने अभी अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। इस संसदीय क्षेत्र में इस बार लगातार दो बार संसदीय चुनाव जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी व कभी इस क्षेत्र में पैठ रखने वाली कांग्रेस के बीच टक्कर होना तय है।

इस चुनाव में भाजपा (BJP News) विरोधी दलों का कांग्रेस (Congress) को समर्थन देना तय है। इस समय लद्दाख के मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर दवाब बना रहे स्थानीय संगठनों को कांग्रेस व नेशनल कांफ्रेंस का पूरा समर्थन है। रणनीतिक रूप अहम यह संसदीय क्षेत्र नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान व वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ सीमा साझा करता है।

पांचवें चरण में 20 मई को होगा मतदान 

इस सीट के लिए पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है। यह लद्दाख की एक सीट के लिए पहला स्वतंत्र मतदान है। इससे पहले लद्दाख, जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir News) की छह लोकसभा सीटों में से एक था। लद्दाख प्रशासन इस चुनाव को सफल बनाने के लिए पूरा जोर लगा रहा है। लद्दाख लोकसभा सीट के लिए अधिसूचना 26 अप्रैल को जारी होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 3 मई है। उम्मीदवार 6 मई तक अपना नाम वापस ले सकते हैं।

लद्दाख में मतदाताओं के लिए बनाए गए 577 मतदान केंद्र

लद्दाख के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी सोनम चोसजोर का कहना है कि लद्दाख में लोकसभा चुनाव को कामयाब बनाने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं। लद्दाख में मतदाताओं के लिए 577 मतदान केंद्र बनाए हैं। दिव्यांगों व 85 साल से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए ऐप से व्हीलचेयर, पिक एंड ड्रॉप जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

यह सुनिश्चित किया जाएगा कि चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष हो। लोगों को प्रेरित किया जा रहा है कि वे वोट डालने की लोकतांत्रिक जिम्मेदारी का निर्वाह करें। पहली बार मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाने के लिए विशेष रूप से कार्यक्रम हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: 37 साल पहले विधानसभा इलेक्शन में ऐसा क्या हुआ था? जो इस लोकसभा चुनाव में बन गया बड़ा मुद्दा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।