Move to Jagran APP

Jammu News: घराना वेटलैंड में 'वूली नेक्ड स्टार्क' पक्षी से बढ़ी रौनक, बढ़ रही पर्यटकों की संख्या

जम्मू के प्रसिद्ध घराना वेटलैंड में प्रवासी पक्षियों का आगमन शुरू हो गया है और प्रवासी बत्तखों से तालाब भरने लगा है। वहीं दूसरी ओर बड़े कद वाले पक्षी भी पंहुचना शुरू हो गए हैं। इन दिनों पर्यटकों का ध्यान 10 वूली नेक्ड स्टार्क पक्षी ने खींच लिया है। इन पक्षियों की गर्दन ऐसी लगती है जैसे कि मानो उस पर ऊन जड़ी हो और इसलिए इसे वूली कहते हैं।

By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Tue, 21 Nov 2023 05:14 PM (IST)
Hero Image
घराना वेटलैंड में पहुंच रहे वूली नेक्ड स्टार्क पक्षी और बत्तख
जागरण संवाददाता, जम्मू। मौसम में ठंडक बढ़ते ही जम्मू के प्रसिद्ध घराना वेटलैंड ( Gharana Wetland) में प्रवासी पक्षियों का आगमन तेज हो गया है। प्रवासी बत्तखों से तालाब भरने लगा है, तो दूसरी ओर बड़े कद वाले पक्षियों के पहुंचने का सिलसिला भी तेज हो गया है।

इन दिनों 10 वूली नेक्ड स्टार्क पक्षी (Woolly Necked Stork Bird) लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। यह बड़े कद वाले पक्षी तालाब में ही बैठ रहे हैं। इन पक्षियों की गर्दन ऐसे प्रतीत होती है कि मानो उस पर ऊन जड़ा हो। इसलिए ही इसे वूली कहा जाता है। गहरे जामुनी-सफेद रंग के यह पक्षी दूर से ही पहचान में आ जाते हैं।

घराना वेटलैंड घूमने आए पर्यटकों ने ये बताया

घराना वेटलैंड पर पहुंच रहे पर्यटकों का कहना है कि छोटी बतखें तो सभी एक जैसी लगती हैं, लेकिन बड़े कद वाले वूली नेक्ड स्ट्रार्क दूर से ही पहचान में आ रहे हैं। खास बात यह है कि यह पक्षी बहुत नजदीक ही बैठ रहे हैं।

ये भी पढे़ं- सुरुईंसर झील को अभी प्रवासी बत्तखों के पहुंचने का है इंतजार

इसके अतिरिक्त ब्लैक हेडेड इबिस पक्षी भी यहां पर पहुंचा है और अपनी अर्ध चंद्राकार लंबी चोंच से सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा है। इसके बाद भी लोगों को सरपट्टी सवन (बार हेडेड गीज) के आने का इंतजार है। यह पक्षी कुछ दिन पहले ही तालाब तक पहुंचे थे और कुछ समय के लिए उतरे भी थे। उम्मीद है कि यह पक्षी इस महीने के अंत तक घराना वेटलैंड के तालाब में उतर जाएंगे।

बार हेडेड गीज के लिए तैयारी है पूरी

इसके लिए वेटलैंड की तैयारी कर ली गई है। पहले ही साफ-सफाई कर दी गई है। घराना वेटलैंड से पहले ही अतिरिक्त जड़ी निकाल दी गई है। घराना घूमने आईं माधवी सिंह का कहना है कि यह उनका दूसरा दौरा है, लेकिन अभी तक सरपट्टी सवन के दर्शन तक नहीं हो पाए हैं। वहीं, जम्मू से आए सुभाष कुमार कर कहना है कि घराना वेटलैंड तो अब बदल ही गया है।

घराना का नया लुक देखकर वह हैरान हैं। यह वेटलैंड देश का बेहतर वेटलैंड बन रहा है, जो कि जम्मू के लिए अच्छी बात है। ब्लाक अधिकारी पम्मी कुमार ने बताया कि जल्दी ही सरपट्टी सवन के आने से रौनक और बढ़ जाएगी।

ये भी पढे़ं- गाय पर अज्ञात व्यक्ति ने किया कुल्हाड़ी से वार, हमलावर की तलाश में जुटी पुलिस; मामला दर्ज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।