Move to Jagran APP

Jammu News: जल शक्ति मिशन के तहत लगाए जा रहे ट्यूबवेल का कार्य जल्द होगा शुरू, विवादों का किया गया निपटारा

चार पंचायतों में जल शक्ति मिशन अभियान के तहत लगने वाले ट्यूबवेल निर्माण कार्य में आ रही अड़चन को दूर करने में बीडीसी चेयरमैन मीरा साहिब दिलीप कुमार का अहम योगदान रहा और उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों तथा पंचायत प्रतिनिधियों के बीच तालमेल बनाने का काम किया।

By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Fri, 19 May 2023 06:34 PM (IST)
Hero Image
जल शक्ति मिशन के तहत लगाए जा रहे ट्यूबवेल का कार्य जल्द होगा शुरू
जम्मू, जागरण संवाददाता। ब्लॉक की 4 पंचायतों में जल शक्ति मिशन के तहत लगने वाले ट्यूबवेल के निर्माण कार्य में हो रही अड़चन को शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों तथा पंचायत प्रतिनिधियों के बीच हुई बैठक के बाद सुलझा लिया गया। चार पंचायतों में जल शक्ति मिशन अभियान के तहत लगने वाले ट्यूबवेल निर्माण कार्य में आ रही अड़चन को दूर करने में बीडीसी चेयरमैन मीरा साहिब दिलीप कुमार का अहम योगदान रहा और उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों तथा पंचायत प्रतिनिधियों के बीच तालमेल बनाने का काम किया।

बैठक के दौरान तहसीलदार आरएसपुरा शुभ साद, नायब तहसीलदार तथा पीएचई विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीडीसी चेयरमैन मीरा साहिब दिलीप कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा हर घर तक साफ पानी पहुंचाने के मकसद से शुरू किए गए जल शक्ति मिशन अभियान के तहत पंचायत कोटली मियां फतेह, निहालपुर सिंबल अप्पर, निहालपुर सिंबल लोअर एवं मीरां साहिब में लगने वाले प्रोजेक्ट में कुछ अड़चनें पैदा आ रही थी जिस कारण करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट अधर में लटक चुके थे।

उन्होंने कहा कि आज प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ब्लॉक के अधीन आती इन सभी चार पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधियों तथा आम लोगों के साथ बैठकर की गई तथा बड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने में आ रही अड़चनों को दूर करते हुए सहमति बनाई गई है और जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों का भी इस मुद्दे को लेकर काफी सकारात्मक रवैया रहा और प्रशासन अपनी बात लोगों तक पहुंचाने में पूरी तरह से सफल रहा और लोगों ने भी अपनी सहमति जताई है और जल्द ही पीएचई विभाग की तरफ से इन प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया जाएगा।

तहसीलदार आरएसपुरा ने बताया कि जिला उपायुक्त जम्मू के निर्देशों पर आज इन सभी चार पंचायतों में बीडीसी चेयरमैन को साथ लेकर पंचायत प्रतिनिधियों तथा आम लोगों के साथ बैठक की गई और जल शक्ति मिशन के तहत होने वाले काम में आ रही बाधाओं को दूर किया गया है, जल्द ही इन पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर नायब तहसीलदार रविंदर शर्मा संहिता पंचायतों के प्रतिनिधि और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।