Move to Jagran APP

विश्व के सबसे ऊंचे आर्च पुल पर बिछने लगी 'उम्मीदों की पटरी', 2024 तक ट्रेन सीधे कश्मीर पहुंचाने का है लक्ष्य

वर्ष 2024 तक ट्रेन सीधे कश्मीर तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रहे रेलवे ने एक और अहम कदम बढ़ाया है। जम्मू संभाग के रियासी जिले में बने विश्व के सबसे ऊंचे आर्च पुल पर मंगलवार को पटरी बिछाने का काम भी शुरू कर दिया गया। File Photo

By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Wed, 22 Feb 2023 04:46 AM (IST)
Hero Image
विश्व के सबसे ऊंचे आर्च पुल पर बिछने लगी 'उम्मीदों की पटरी'।
जागरण संवाददाता, रियासी। वर्ष 2024 तक ट्रेन सीधे कश्मीर तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रहे रेलवे ने एक और अहम कदम बढ़ाया है। जम्मू संभाग के रियासी जिले में बने विश्व के सबसे ऊंचे आर्च पुल पर मंगलवार को पटरी बिछाने का काम भी शुरू कर दिया गया। जल्द ही इस पुल से रेल के सफर का सपना साकार होगा।

बता दें कि रियासी शहर से लगभग 42 किलोमीटर दूर चिनाब नदी पर बने इस पुल का एक सिरा जिला के कोड़ी तो दूसरा बक्कल गांव में है। चिनाब के जल सतह से इस पुल की ऊंचाई 359 मीटर है, लेकिन जहां यह पुल बना है, वहां पानी की गहराई 60 मीटर है। इस तरह नदी के तल से इस पुल की ऊंचाई 419 मीटर है। पुल की लंबाई 1.3 किलोमीटर और चौड़ाई 13 मीटर है, जिसमें कुल 18 पिलर है।

पिछले वर्ष 15 अगस्त को पुल के ओवर आर्क डेक को 'गोल्डन ज्वाइंट' के साथ पूरा किया गया था। इसके बाद अब मंगलवार को ट्रैक बिछाने का काम शुरू हुआ है। बता दें कि यह पुल कटड़ा से बनिहाल तक 111 किलोमीटर के रेलवे ट्रैक का अहम जुड़ाव है।

यह ट्रैक महत्वाकांक्षी ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना का हिस्सा है। वर्तमान में कटड़ा तक ट्रेन जाती है। उधर, बनिहाल से बारामुला के बीच पहले से ही ट्रेन चलती हैं। कटड़ा से बनिहाल को जोड़ने का काम तेज गति से जारी है।

यह भी पढ़ें: चीन और अमेरिका के शहरों को क्लाइमेट चेंज से खतरा सबसे ज्यादा, तीसरे नंबर पर भारत

यह भी पढ़ें: Fact Check: मंदिर में पूजा करते दिख रही महबूबा मुफ्ती की यह फोटो करीब सात साल पुरानी है, भ्रामक दावे के साथ हो रही शेयर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।