जम्मू शहर में धार्मिक और ऐतिहासिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रविवार को जम्मू शहर में ऐतिहासिक मंदिरों के लिए परिक्रमा यात्रा का आयोजन किया गया।
By JagranEdited By: Updated: Mon, 04 Apr 2022 06:04 AM (IST)
जागरण संवाददाता, जम्मू : शहर में धार्मिक और ऐतिहासिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रविवार को जम्मू शहर में ऐतिहासिक मंदिरों के लिए परिक्रमा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में साधु समाज के अलावा पुजारियों, श्रद्धालुओं और गणमान्य शहरियों ने भाग लिया। मंडलायुक्त जम्मू डा. राघव लंगर ने रघुनाथ मंदिर में विशेष-पूजा में शामिल होने के बाद परिक्रमा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मुबारक मंडी हेरिटेज सोसाइटी जम्मू की कार्यकारी निदेशक दीपिका शर्मा, पर्यटन विभाग के निदेशक विवेकानंद राय, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक नरेश कुमार, जम्मू-कश्मीर कला-संस्कृति अकादमी के अतिरिक्त सचिव डा. अरविदर सिंह अमन, एसपी जम्मू नार्थ कुलबीर हांडा, अध्यक्ष जम्मू-कश्मीर धर्मार्थ ट्रस्ट अजय गंडोत्रा, सचिव डा. गोपाल पार्थसारथी शर्मा आदि उपस्थित थे। यात्रा के प्रारंभ में इन मंदिरों के इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए प्रतीक और माणिक गुप्ता की पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
संभागायुक्त जम्मू डा. राघव लंगर ने आयोजकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि महंत राजेश बिट्टू और उनकी पूरी टीम द्वारा परिक्रमा यात्रा की इस परंपरा की शुरुआत शांति, धर्म और आध्यात्मिकता के संदेश को फैलाने में एक स्वागत योग्य कदम है। महंत राजेश बिट्टू ने कहा कि इस यात्रा के आयोजन के पीछे का मकसद शहर के ऐतिहासिक मंदिरों के बारे में जनता में जागरूकता पैदा करना व सरकारी अधिकारियों को इसकी अहमियत के बारे में बताना है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी हम जम्मू-कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों में ऐसी यात्राएं आयोजित करेंगे।
परिक्रमा यात्रा में चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री जम्मू, सराफा एसोसिएशन, रघुनाथ बाजार बिजनेसमैन एसोसिएशन, रेजीडेंसी रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन, कनक मंडी ट्रेडर्स एसोसिएशन, लिक रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन, लोअर हरि मार्केट बिजनेसमैन एसोसिएशन, गुम्मट बाजार एसोसिएशन, जम्मू जनरल बस स्टैंड शापकीपर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के अलावा पार्षद रितु चौधरी, अनीता शर्मा, संध्या गुप्ता, अमित गुप्ता व अनु बाली, भारत रक्षा मंच के संगठन मंत्री रोहित बजरंगी, हिदू युवा वाहिनी के राहुल हिदू, इटरनल हिदू फाउंडेशन के संगठन मंत्री डा. संजय शर्मा, कठुआ से अधिवक्ता अनिल एंडोत्रा और सनी सिंह आदि यात्रा में शामिल हुए। यात्रा में शामिल प्रमुख हस्तियों को चुनरी देकर किया सम्मानित अन्नपूर्णा सेवा बैंक ट्रस्ट ने मुबारक मंडी हेरिटेज काप्लेक्स में यात्रा का स्वागत किया। उन्होंने यात्रा में शामिल प्रमुख हस्तियों को चुनरी देकर सम्मानित किया। ट्रस्ट की तरफ से श्रद्धालुओं और यात्रा में शामिल होने वालों के लिए लंगर का भी आयोजन किया था। यात्रा के आयोजकों ने ट्रस्ट के संस्थापक जुगल किशोर बब्बर और अन्य ट्रस्टी विनोद सलारिया, संजय आनंद, राजू गुप्ता, नरिदर महाजन, एसके तुर्की और शिव कुमार शर्मा को उनके योगदान के लिए धन्यवाद किया। जम्मू-कश्मीर धार्मिक, पर्यटन, संस्कृति और विरासत सोसायटी के सलाहकार रमन सूरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के इतिहास में यह पहली बार है कि पुराने जम्मू शहर के महत्वपूर्ण मंदिरों के लिए इतनी भव्य परिक्रमा यात्रा आयोजित की गई है।
खुली बस पर सवार हुए साधु और पुजारी पीरखो मंदिर के पीर राजिदर नाथ, शतदर्शन साधु समाज के अध्यक्ष दत्त गिरि महाराज, महंत शांति गिरि, महंत मोहन भारती, महंत सोमगिरि सहित कई अन्य साधु व पुजारी खुली बस में बैठे। कई लोग मोटर साइकिल पर सवार होकर भजन-कीर्तन करते हुए यात्रा में शामिल हुए। परिक्रमा यात्रा रेजीडेंसी रोड से होते हुए पीरखो मंदिर, कृष्ण रुक्मणी मंदिर, चितापूर्णी मंदिर, बलराम मंदिर वाया सर्कुलर रोड, बिल्लू मंदिर, गढ़धारी मंदिर, मुबारक मंडी हेरिटेज कांप्लेक्स, रणबीरेश्वर व अन्य मंदिरों से होते हुए गुम्मट बाजार में स्थित हनुमान मंदिर में पहुंचकर संपन्न हुई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।