जम्मू संभाग में जिला, जोन व स्कूल स्तर पर 15 जून से 21 जून तक होंगे योग कार्यक्रम
योग के कार्यक्रम एक सप्ताह तक 15 जून से 21 जून तक करवाए जाएं जिसमें भारतीय योग संस्थान जिला आयुष अधिकारियों योग अध्यापकों पंचायत सदस्यों और स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाए। मुख्य शिक्षा अधिकारी सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों से कहेंगे कि पंद्रह अगस्त का तिरंगा फहराएं।
By Vikas AbrolEdited By: Updated: Sun, 05 Jun 2022 08:45 AM (IST)
जम्मू, राज्य ब्यूरो। जम्मू संभाग में जिला, जोन व स्कूल स्तर पर 15 जून से लेकर 21 जून तक फिट इंडिया के तहत योग की गतिविधियां होगी। स्कूल शिक्षा विभाग जम्मू के निदेशक डा. रवि शंकर शर्मा की तरफ से जारी आदेश के तहत आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और हर घर झंडा कार्यक्रम के तहत सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में आनलाइन या ऑफलाइन गतिविधियां आयोजित की जाएं।
योग के कार्यक्रम एक सप्ताह तक 15 जून से 21 जून तक करवाए जाएं जिसमें भारतीय योग संस्थान, जिला आयुष अधिकारियों, योग अध्यापकों, पंचायत सदस्यों और स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाए। मुख्य शिक्षा अधिकारी सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों से कहेंगे कि पंद्रह अगस्त का तिरंगा फहराएं। स्टाफ, विद्यार्थियों से कहा गया है कि वे दोनों समारोह योग दिवस व पंद्रह अगस्त को हर घर झंडा कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाए। विभाग ने गोविंद राम शर्मा को इस का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।