जम्मू-कश्मीर में गोवंश तस्करी का एक और मामला, टमाटर से भरे ट्रक की आड़ हो रहा था खेल; फिर पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़
जम्मू-कश्मीर में पंजाब से गोवंश तस्करी का मामला सामने आया है। लखनपुर पुलिस ने टमाटर से भरे ट्रक की आड़ में तस्करी कर जम्मू-कश्मीर लाए जा रहे 18 गोवंश को मुक्त कराया है। तस्करों ने गोवंश को टमाटर के क्रेटों की आड़ में छिपाया था। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और तस्करी का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, कठुआ। जम्मू कश्मीर में पंजाब से गोवंश तस्करी के प्रयास तस्करों द्वारा नए-नए हथकंडे अपनाकर लगातार जारी है।
इस बार टमाटरों से भरी ट्रक की आड़ में पंजाब से तस्करी कर जम्मू कश्मीर में लाए जा रहे गोवंश को लखनपुर पुलिस ने मुक्त कराया। हैरानी की बात तो ये है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, पुलिस आए दिन तस्करों को पकड़ रही है, लेकिन इसके बावजूद भी आए दिन गोवंश की तस्करी के मामले सामने आ रही हैं।
टमाटर के क्रेटों की आड़ में छिपाया था गोवंश
इसमें तस्करों ने ट्रक में टमाटर लोड किए हुए थे, ताकि जांच के दौरान किसी को इसमें गोवंश न दिखे। तस्करों ने तस्करी करने के प्रयास में गोवंश को आसपास टमाटर के भरे क्रेटों की आड़ में छिपाया था, लेकिन लखनपुर पुलिस तस्करों के आए दिन ऐसे हथकंडों पर पूरी नजर बनाए हुए थी।यह भी पढ़ें- सभी स्कूलों में कक्षा नौवीं तक पुराना एकेडमी कैलेंडर बहाल, अब नवंबर में होगी वार्षिक परीक्षा; CM अब्दुल्ला का बड़ा फैसला
हालांकि, जैसे ही टमाटर से भरे दिखे लोड ट्रक को टोल पोस्ट पर चेक किया गया, तो पुलिस को उसमें टमाटर के क्रेट से बनाए विशेष कैबिन में छिपाकर श्रीनगर ले जा रहे 18 गोवंश दिखे।
बार-बार पकड़े जाने के बाद भी बाज नहीं आ रहे तस्कर
उसी समय पुलिस ने गोवंश को ट्रक से लोड टमाटर खाली करा मुक्त कराया और तस्करी का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी के साथ ट्रक को टमाटर सहित जब्त कर लिया गया है। गौर करने वाली बात है कि लखनपुर से लेकर ऊधमपुर तक नेशनल हाईवे पर ऐसे कई मामले पुलिस उजागर करती है, जिसमें कई बार खाली तेल, पानी, गैस टेंकर, सूमो के अलावा अन्य सामान की आड़ में गोवंश की तस्करी के प्रयास विफल किए जाते हैं, उसके बाद भी तस्कर बाज नहीं आते हैं।
तस्करी के ऐसे मामलों में सबसे बड़ी क्रूरता ये देखी जाती है कि जिस ट्रक में पहले से लोड अन्य सामान के बाद मात्र 2 या तीन गोवंश के लोड करने की क्षमता होती है,उसमें जबरदस्ती से भेड़ों की तरह 15 से 28 से भी ज्यादा बेजुवान गोवंश ठूंसे होते हैं, जिनमें से कई बार कुछ बीच में ही दम घुटने से मर जाते हैं।यह भी पढ़ें- 'लोगों के मान-सम्मान और उनके अधिकारों की बहाली के लिए लड़ेंगे', सरकार की प्राथमिकता गिनाते हुए बोले CM उमर अब्दुल्ला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।