सेना ने पांच हायर सेकेंडरी स्कूलों के बच्चों में बांटीे स्पोर्ट्स किट
भारतीय सेना सीमा पर देश की रक्षा करने के साथ-साथ लोगों में सद्भावना के तहत सामान भी वितरित करती है। सोमवार को सेना की 16 बटालियन पंजाब रेजीमेंट ने हायर सेकेंडरी स्कूल बनी में बनी तहसील की पांच हायर सेकेंडरी को स्पोर्ट्स किट वितरित किए। इसमें वालीबॉल क्रिकेट बैडमिटन टेनिस बाल सहित अन्य सामान भी शामिल था। इस अवसर पर हायर सेकेंडरी स्कूल लोहांग हायर सेकेंडरी स्कूल रोलका हायर सेकेंडरी स्कूल बनी हायर सेकेंडरी स्कूल टप्पर हायर सेकेंडरी स्कूल दिलांगल के बच्चों को यह किट दिए गए।
संवाद सहयोगी, बनी : भारतीय सेना सीमा पर देश की रक्षा करने के साथ-साथ लोगों में सद्भावना के तहत सामान भी वितरित करती है। सोमवार को सेना की 16 बटालियन पंजाब रेजीमेंट ने हायर सेकेंडरी स्कूल बनी में बनी तहसील की पांच हायर सेकेंडरी को स्पोर्ट्स किट वितरित किए। इसमें वालीबॉल, क्रिकेट, बैडमिटन, टेनिस बाल सहित अन्य सामान भी शामिल था। इस अवसर पर हायर सेकेंडरी स्कूल लोहांग, हायर सेकेंडरी स्कूल रोलका, हायर सेकेंडरी स्कूल बनी, हायर सेकेंडरी स्कूल टप्पर, हायर सेकेंडरी स्कूल दिलांगल के बच्चों को यह किट दिए गए। इस अवसर पर हायर सेकेंडरी बनी के प्रिसिपल मोहम्मद हफीज शेख ने बच्चों को स्पोर्ट्स किट देने के लिए सेना का आभार प्रकट किया। सेना के कर्नल डी एच सोनावाले ने कहा कि आपरेशन सद्भावना के तह स्कूल के बच्चों के लिए यह स्पोर्ट्स किट दिए जा रहे हैं ताकि बनी तहसील के बच्चे भी स्पोर्ट्स के मामले में आगे बढ़े और बनी का नाम रोशन करें। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के लिए खेल बहुत ही आवश्यक है। हम चाहते हैं कि बच्चे खेल के मामले में आगे बढ़े और अपनी फिटनेस को बनाकर सेना में भर्ती हो सके। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने भी सेना का आभार प्रकट करते हुए कहा के यह पहला मौका है के सेना की तरफ से एक साथ सभी हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों को स्पोर्ट्स किट वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेना की ओर से उपलब्ध करवाई गई स्पोर्ट्स किट से पहाड़ी क्षेत्र में भी खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा और खिलाड़ियों की प्रतिभा भी निखरेगी।