Jammu: राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार पलटने से एएसआई की मौत, परिवार में छाया शोक का माहौल
जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग के पास बनयाड गांव में एक कार पलटने से आर्म्ड पुलिस के एएसआई की मौत हो गई। वो अपनी कार से सांबा की ओर जा रहे थे। हादसा उस वक्त हुआ जब वो अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। वहीं वो अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ गए। उनकी मौत का पता चलते ही लच्छीपुर गांव में शोक की लहर है।
संवाद सहयोगी, हीरानगर। जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनयाड गांव के पास एक कार के पलटने से आर्म्ड पुलिस के एएसआई हरपाल सिंह पुत्र आत्मा सिंह निवासी लच्छीपुर की मौत हो गई। हादसा सुबह साढ़े आठ बजे के करीब उस समय हुआ जब हरपाल सिंह कठुआ से अपनी कार (जेके 08ई/0401) से सांबा की तरफ जा रहा था।
कार पलटते ही मकान से टकराई कार
बनयाड के नजदीक संतुलन खो जाने से कार पलटते हुए साथ लगते मकान से टकरा कर पलट गई। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने हरपाल सिंह को गंभीर हालात में उपजिला अस्पताल हीरानगर पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि वह ड्यूटी पर जा रहे थे कि रास्ते में हादसा हो गया। वह अपने पीछे पत्नी व दो बच्चे छोड़ गए। उनकी मौत का पता चलते ही लच्छीपुर गांव में शोक की लहर है।
ये भी पढ़ें: Mata Vaishno Devi Fire: वैष्णो देवी भवन परिसर से 400 मीटर दूर पांच पांडव पहाड़ियों पर लगी आग, हवा बन रही मुसीबत