Jammu News: शिक्षा बोर्ड की बड़ी लापरवाही आई सामने 12वीं की जगह बांट दिया 11वीं का परीक्षा पेपर, आनन-फानन में एग्जाम रद्द
जम्मू में स्कूल शिक्षा बोर्ड की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसके बाद बोर्ड को फिजिकल एजुकेशन विषय का पेपर रद्द करना पड़ा। बताया गया कि नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। दरअसल पूरे प्रदेश में बने परीक्षा केंद्रों में जब पेपर बांटा गया तो उस पर लिखा हुआ तो 12वीं कक्षा ही था लेकिन जब चेक किया गया तो उसके नीचे सभी सवाल 11वीं के थे।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। स्कूल शिक्षा बोर्ड (School Education Board) की लापरवाही हजारों विद्यार्थियों के लिए परेशानी का सबब बन गई। बुधवार को 12वीं कक्षा की परीक्षा का फिजिकल एजुकेशन का पेपर था। पूरे प्रदेश में बने परीक्षा केंद्रों में जब पेपर बांटा गया तो उस पर 12वीं कक्षा तो लिखा था, मगर नीचे सभी प्रश्न 11वीं कक्षा के पाठ्यक्रम से संबंधित थे।
बोर्ड ने आनन-फानन में परीक्षा किया रद्द
विद्यार्थियों ने जब इस मामले को उजागर किया तो इसकी सूचना तत्काल बोर्ड को दी गई। इसी बीच, अन्य परीक्षा केंद्रों से भी ऐसी सूचना मिलने लगी। बोर्ड ने आनन-फानन वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाकर पेपर को रद करने का फैसला लिया।
इसके बाद सभी परीक्षा केंद्रों में सुपरिटेंडेंट ने विद्यार्थियों को बांटे प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिकाओं के साथ वापस ले लिए। वहीं पेपर न होने से परीक्षा केंद्रों से बाहर निकले विद्यर्थी परेशान दिखे। स्कूल शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं, फिजिकल एजुकेशन के पेपर की नई तिथि बाद में घोषित होगी।
यह भी पढ़ें: Baba Amarnath Yatra: 29 जून से शुरू होगी श्री बाबा अमरनाथ यात्रा, इस दिन से करा सकेंगे अपना रजिस्ट्रेशन
20 हजार विद्यार्थी हुए प्रभावित
इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। कहां पर यह चूक हुई है, बोर्ड ने अंदरूनी जांच शुरू कर दी है। इसके लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया है।’ प्रो. परीक्षित मन्हास, बोर्ड के चेयरमैन20 हजार विद्यार्थी हुए प्रभावित स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के बुधवार को 12 विषयों के पेपर थे। इसमें से रद्द किए गए फिजिकल एजुकेशन विषय पेपर के 20 हजार विद्यार्थी थे। फिजिकल एजुकेशन का विषय आर्ट्स, मेडिकल या नान मेडिकल के विद्यार्थियों ने रखा होता है।
वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 12वीं के विद्यार्थियों को 11वीं का पेपर वितरित किए जाने की निंदा की है। कई केंद्रों के बाहर बच्चों ने रोष जताते हुए पेपर भी फाड़े।
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Weather Today: आज से अगले इस दिन तक बारिश और बर्फबारी के आसार, मुगल रोड खुल सकता है इस माह के अंत तक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।