बनी में कांग्रेसी नेत्री के साथ BJP नेताओं ने किया दुर्व्यवहार, पंकज डोगरा ने पुलिस से इंसाफ की लगाई गुहार
कठुआ में भाजपा नेता द्वारा कांग्रेस की जिला महासचिव काजल राजपूत के साथ भाजपा नेताओं द्वारा धक्का मुक्की करने के लगाए गए आरोपों के बाद दर्ज शिकायत पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल कठुआ जिला के एसएसपी से मिला। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे जिला कांग्रेस प्रधान पंकज डोगरा ने एसएसपी से महिला नेता के साथ किए गए दुर्व्यवहार पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Thu, 27 Jul 2023 09:33 PM (IST)
कठुआ, जागरण संवाददाता। बनी में गत दिवस बिजली विभाग (Electricity Deparment) के खिलाफ जारी संयुक्त प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस की जिला महासचिव काजल राजपूत के साथ भाजपा नेताओं द्वारा धक्का मुक्की करने के लगाए गए आरोपों के बाद दर्ज शिकायत पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल कठुआ जिला के एसएसपी से मिला।
दुर्व्यवहार पर सख्त कार्रवाई की मांग की
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे जिला कांग्रेस प्रधान पंकज डोगरा ने एसएसपी से महिला नेता के साथ किए गए दुर्व्यवहार पर सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि उक्त गंभीर मामले को लेकर उनकी पार्टी की महासचिव काजल राजपूत ने खुद बनी थाना में कार्रवाई के लिए शिकायत दर्ज कराई है,ऐसे में पुलिस हाथापाई और धक्का मुक्की करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें।
महिला नेत्री के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में और खासकर बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के आए दिन सत्ताधारी लोगों और समर्थकों द्वारा लगाये जाने वाले नारों के बीच अगर किसी महिला के साथ ऐसा दुर्व्यवहार किया जाता है तो वो निंदनीय और अपराध की श्रेणी में आता है।आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
इसलिए दर्ज शिकायत पर पुलिस कड़ा संज्ञान ले और आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अपने हक और फिर जब आम लोगों के हितों की बात स्थानीय नेत्री उठा रही हो,उसे जबरन धक्का मुक्की कर रोकना तानाशाही और सत्ता के नशे में चूर व्यवहार कहा जाएगा ।
महिला नेत्री के साथ धक्का मुक्की सहन नहीं
हालांकि इससे पहले भी उसके द्वारा क्षेत्र के लोगों के लिए आवाज उठाने पर वहां के सरकार समर्थक नेताओं ने रोका है, लेकिन इस बार हद हो गई। जिसे सहन नहीं किया जा सकता है। हालांकि उन्हें पुलिस से उम्मीद है कि पुलिस इसका संज्ञान लेगी और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने में किसी प्रभाव में नहीं आएगी।उन्होंने बनी में उसके साथ ऐसी घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा देने की भी पुलिस से मांग की।प्रतिनिधिमंडल में बिशू अंदोत्रा,नीटू सिंह,परमजीत सिंह,सतीश शर्मा,तरसेम सैनी,सत पाल आदि शामिल थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।