Move to Jagran APP

Lok Sabha Election Result Live: त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच मतगणना आज, ऊधमपुर-कठुआ संसदीय क्षेत्र में कई मार्ग सील

पिछले करीब डेढ़ माह से ऊधमपुर-कठुआ संसदीय क्षेत्र में हुए चुनाव में पड़े मतों की सोमवार यानि आज कठुआ के डिग्री कॉलेज में त्रिस्तरीय कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू होगा जो 9 बजे से शुरू होगी। पहला रुझान 11 बजे के करीब मिलना शुरू हो जाएगा। उधर शहर से लेकर जिलेभर में पुलिस के जवानों ने लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला।

By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Tue, 04 Jun 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
ऊधमपुर-कठुआ संसदीय क्षेत्र में त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच आज होगी मतगणना। (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, कठुआ। पिछले करीब डेढ़ माह से ऊधमपुर-कठुआ संसदीय क्षेत्र में हुए चुनाव में पड़े मतों की सोमवार यानि आज कठुआ के डिग्री कॉलेज में त्रिस्तरीय कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू होगा जो 9 बजे से शुरू होगी। पहला रुझान 11 बजे के करीब मिलना शुरू हो जाएगा। उधर, शहर से लेकर जिलेभर में पुलिस के जवानों ने लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला। प्रशासन ने मतगणना के मद्देनजर कालीबड़ी से लेकर शहीदी चौक तक काले रोड को पूरी तरह से सील करते हुए यातायात पर पाबंदी लगा दी है।

गौर हो कि मतगणना को लेकर ऊधमपुर-कठुआ संसदीय क्षेत्र के करीब 11 लाख मतदाताओं सहित 12 उम्मीदवारों को ब्रेसबी से इंतजार है, जिसमें मतदाताओं द्वारा ईवीएम में बंद किए गए फैसले की आज घोषणा होगी। घोषणा के साथ ही 12 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। मतगणना सुचारु तरीके से कराने के लिए प्रशासन ने सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं।

वोटों की गिनती के लिए तीन हॉल निर्धारित

मतगणना स्थल कठुआ डिग्री कॉलेज में बहु-स्तरीय सुरक्षा और सीसीटीवी निगरानी के साथ स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षित किया गया है, जहां पर जिला कठुआ, ऊधमपुर, डोडा, रामबन और किश्तवाड़ सहित सभी 18 विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्धारित हॉल में होगी। इसके अतिरिक्त, इलेक्ट्रानिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट सिस्टम (ईटीपीबीएस) वोटों की गिनती के लिए तीन हॉल निर्धारित किए गए हैं।

मतगणना प्रक्रिया के लिए कुल 225 टेबल लगाए गए

मतगणना प्रक्रिया के लिए कुल 225 टेबल लगाए गए हैं, जिनमें प्रत्येक टेबल पर तीन कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। ईटीपीबीएस वोटों के लिए 60 टेबल निर्धारित की गई हैं, जिनमें प्रत्येक टेबल पर तीन व्यक्ति होंगे। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को स्ट्रांग रूम से काउंटिंग हाल में स्थानांतरित करने सहित मतगणना प्रक्रिया में लगभग 10,000 कर्मचारी शामिल होंगे। प्रत्येक टेबल की निगरानी एक काउंटिंग एजेंट, एक माइक्रो आब्जर्वर और एक सुपरवाइजर के साथ-साथ प्रत्येक सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) द्वारा की गई है।

सीसीटीवी निगरानी राजनीतिक दलों के साथ साझा की गई

मतदान के बाद ईवीएम को सुरक्षित जमा करने के बाद से ईवीएम स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी निगरानी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ साझा की गई है। पूरे दिन हर घंटे रुझानों को संकलित करने और अपडेट करने के लिए आवश्यक लाजिस्टिक्स से लैस एक काउंटिंग कंट्रोल रूम बनाया गया है। ऊधमपुर संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी डा.राकेश मिन्हास की देखरेख में निष्पादित और निगरानी में होगी।

एडीजीपी व डिवकाम ने लिया मतगणना केंद्र में सुरक्षा का जायजा

मतगणना केंद्र के 100 मीटर दायरे में की गई कड़ी सुरक्षा का जायजा लेने सोमवार देर शाम जम्मू से डिवकाम और एडीजीपी आनंद जैन पहुंचे। उन्होंने मतगणना केंद्र के बाहर और अंदर की गई सुरक्षा की जांच की, जिसमें उन्हें बताया गया कि सुरक्षा के कड़े प्रबंधों के बीच इस बार डिग्री कालेज के बाहर सौ मीटर आसपास दायरे में किसी भी राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं को आने की अनुमति नहीं दी गई है।

परिणाम पूरी तरह से पहले और रुझान पर किसी को भी मतगणना केंद्र के आसपास सुरक्षा के मद्देनजर नारेबाजी करने की भी इजाजत नहीं है। किसी भी पोलिंग एजेंट को मतगणना केंद्र में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है।

ये भी पढ़ें: Eartquake in Leh-Ladakh: लेह-लद्दाख में महसूस हुए भूकंप के झटके, 4.2 तीव्रता से हिली धरती

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।