Move to Jagran APP

Kathua News: पुलिस ने कई स्कूलों के 24 छात्रों के एक दल को 'भारत दर्शन यात्रा' पर भेजा, इस दिन होगी वापसी

कठुआ पुलिस ने कई शैक्षणिक संस्थानों से 24 छात्रों के एक दल को भारत दर्शन यात्रा पर भेजा। इस मौके पर डीएसपी मुख्यालय मंजीत सिंह डीएसपी डीएआर सुभाष चंदर व अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे। बच्चों के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस विभाग से एक केयरटेकर को भी भेजा गया है। छात्र पांच दिनों की यात्रा के बाद वापस आएंगे।

By rakesh sharma Edited By: Monu Kumar JhaUpdated: Sun, 25 Feb 2024 01:55 PM (IST)
Hero Image
Jammu Kashmir News: जिला कठुआ पुलिस ने 24 छात्रों के एक दल को भारत दर्शन के लिए भेजा।
जागरण संवाददाता,कठुआ। जिला पुलिस ने विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से 24 छात्रों के एक दल को भारत दर्शन यात्रा के लिए भेजा है।छात्राें के दल को शनिवार कठुआ पुलिस के अतिरिक्त. एसपी परमजीत सिंह ने हरी झंडी देकर रवाना किया।इस मौके पर डीएसपी मुख्यालय मंजीत सिंह, डीएसपी डीएआर सुभाष चंदर व अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के सिविक एक्शन प्रोग्राम के एक भाग के रूप में भेजे गए छात्रों के दल के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस विभाग से 1 केयरटेकर को भेजा गया है।जो अपने दौरे के दौरान विभिन्न स्थानों का छात्रों को दौरा करवाएगा।केयरटेकर छात्रों की उचित स्वास्थ्य देखभाल और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करेंगे।

कठुआ से रवाना होने से पहले छात्रों के समूह को जम्मू तक और जम्मू से दिल्ली और दिल्ली से बेंगलुरु और बेंगलुरु से वापस हवाई जहाज से जम्मू पहुंचेंगे।छात्रों के समूह की 5 दिनों की यात्रा इसी महीने की 29 फरवरी को पूरी होगी। इस दौरे का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को न केवल भारत के अन्य हिस्सों का दौरा कराना है बल्कि उन्हें ऐसा अनुभव प्रदान करना है।

यह भी पढ़ें: Jammu News: नेशनल कांफ्रेंस के पूर्व MLC रफीक शाह बीजेपी में हुए शामिल, बोले- पीएम मोदी की कार्यशैली आई पसंद

जिससे उन्हें अपने जीवन में लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी। बातचीत के दौरान छात्रों को देश के वैज्ञानिक विकास और सांस्कृतिक विरासत की जानकारी मिलेगी। जिला पुलिस कठुआ द्वारा सभी आवास, बोर्डिंग और परिवहन सुविधाएं प्रदान की गई हैं।

इसके अलावा भ्रमणशील छात्रों को सलाह दी गई कि वे जीवन भर इन यादों को संजोकर रखने के अवसर का पूरा लाभ उठाएं। आम जनता अभिभावकों और भ्रमणशील छात्रों ने इस तरह की पहल के लिए कठुआ पुलिस द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और उन्हें राष्ट्र की विशालता की खोज करने का अवसर प्रदान करने के लिए कठुआ पुलिस को धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें: कठुआ रेलवे स्टेशन पर जब बिना ड्राइवर के ही चलने लगी मालगाड़ी, यह देख लोगों में मचा हड़कंप; Video वायरल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।