Jammu News: कठुआ में मतगणना के लिए प्रशासन ने किए कड़े प्रबंध, चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षाबलों की नजर
उधमपुर संसदीय सीट की मतगणना से पहले कठुआ डिग्री कॉलेज में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किया है। पूरे डिग्री कॉलेज परिसर और को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। कॉलेज का आसपास का क्षेत्र पुलिस छावनी में बदल दिया गया है इसके अलावा मुख्य गेट से लेकर आसपास तक कांटे की तार लगा दी गई है।
जागरण संवाददाता, कठुआ। सात चरण के मतदान के बाद लोकसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं। चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। वहीं मतगणना केद्रों में भी शांतिपूर्वक और सुचारू मतगणना कराने के लिए जिला पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिए हैं ।
उधमपुर संसदीय सीट की मतगणना से पहले कठुआ डिग्री कॉलेज में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किया है। पूरे डिग्री कॉलेज परिसर और को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। कॉलेज का आसपास का क्षेत्र पुलिस छावनी में बदल दिया गया है इसके अलावा मुख्य गेट से लेकर आसपास तक कांटे की तार लगा दी गई है।
थ्री लेयर की सुरक्षा में हैं स्ट्रांग रूम
मतगणना केंद्र में बनाए गए 18 स्ट्रांग रूमों को चारों तरफ से सुरक्षा के घेरे में लिया गया है। यहां पर त्रिस्तरीय सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। मतगणना में किसी को भी बाधा डालने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
एसएसपी अनायत अली चौधरी ने उधमपुर संसदीय क्षेत्र के बनाए गए डिग्री कॉलेज कठुआ में मतगणना केंद्र में सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir News: मतगणना के दिन श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर ट्रैफिक रूट में बदलाव, यातायात पुलिस ने दिए निर्देश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।