जम्मू-कश्मीर: कठुआ और कुलगाम में मुठभेड़ जारी, पांच आतंकी ढेर; जवान शहीद
Jammu Kashmir Encounter जम्मू संभाग के कुलगाम के बाद कठुआ में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली है। जिसके बाद सुरक्षा बलों द्वारा एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों का सामना आतंकियों के साथ हुआ। इसमें जवानों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। जबकि 4 जवान घायल हो गए। दोनों तरफ से कुछ राउंड गोलियां चली।
जागरण टीम, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण के लिए एक अक्टूबर को होने वाले मतदान से दो दिन पहले शनिवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच दो मुठभेड़ हुई। एक मुठभेड़ कश्मीर के कुलगाम और दूसरी जम्मू के कठुआ जिले में हुई।
कुलगाम में लगभग 10 घंटे चली मुठभेड़ में द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के कुख्यात आतंकी आकिब अहमद शेरगुजरी समेत दो आतंकी मारे गए और एएसपी रैंक के एक अधिकारी समेत पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
वहीं, दूसरी मुठभेड़ कठुआ के बिलावर में हुई, जहां तीन आतंकी मारे गए। इसके साथ ही पुलिस के एक हेड कांस्टेबल बलिदान व एक एएसआइ समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। मुठभेड़ स्थल में घेराबंदी में फंसे दो आतंकियों को मार गिराने का अभियान अब भी जारी है।
बिलावर में जहां मुठभेड़ हुई, वहां से करीब 20 किलोमीटर दूर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गाधी वाड्रा की चुनावी जनसभा होने वाली थी, लेकिन उनके चापर को लैंड करने की अनुमति नहीं मिलने के कारण वह वहां नहीं पहुंच पाईं।
जम्मू में आज सुबह हुई पीएम मोदी की जनसभा
वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी जम्मू में सुबह जनसभा हुई। कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक वीके बिरदी ने बताया कि शुक्रवार रात को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों का एक दल देखे जाने की सूचना मिली थी। उसी समय पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ घेराबंदी शुरू कर दी।शनिवार तड़के आतंकियों ने सुरक्षाबलों को आते देख पहले ग्रेनेड फेंका फिर अंधाधुंध गोलियां चलाई। इसमें चार सैन्यकर्मी घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और अन्य सुरक्षाकर्मियों ने आतंकियों को मुठभेड़ में उलझा लिया। इस दौरान एक पुलिस अधिकारी भी गोली लगने से जख्मी हो गए।
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए पूरा मौका दिया गया, लेकिन उन्होंने गोलीबारी जारी रखी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकी मारे गए। मुठभेड़ के दौरान आसपास स्थित अन्य मकानों से कई लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया। सूत्रों के अनुसार घायलों में एएसपी हाईवे मुमताज अली भट्टी भी हैं। सभी घायलों को श्रीनगर स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।